चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi का सब ब्रांड Redmi ने 29 अगस्त को Redmi Note 8 सीरीज लॉन्च कर रहा है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स होंगे – Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro. फिलहाल ये दोनों स्मार्टफोन्स सिर्फ चीन में लॉन्च होंगे और बाद में ये भारतीय मार्केट में भी आएंगे.
Redmi Note 8 सीरीज की तस्वीरें आ चुकी हैं और कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि Redmi Note 8 Pro में MediaTek Helio G90 T प्रोसेसर दिया जाएगा. कंपनी ज्यादा गेम खेलने वाले यंगस्टर्स को फोकस कर रही है और ये प्रोसेसर गेमिंग के लिहाज से खास है. हालांकि Redmi Note 8 में Qualcomm Snapdragon 665 दिया गया है जिसे कंपनी ने Mi A3 के लिए भी यूज किया है.
Redmi Note 8 अपने पिछले वर्जन यानी Redmi Note 7 सीरीज से काफी अलग है. डिजाइन से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक में अपग्रेड दिया गया है. Redmi ने ये भी स फ कर दिया है कि Redmi Note 8, Redmi Note 8 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा.
Redmi Note 8 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा सुपर वाइड एंगल और तीसरा डेप्थ सेंसिंग कैमरा होगा. Redmi Note 8 Pro में चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं.
Redmi Note 8 में 4500mAh की बैटरी होगी और इसके साथ 18W का चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा. हालांकि रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फोन के साथ बॉक्स में 10W का चार्जर ही होगा.
Redmi Note 8 सीरीज की डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी इसमें Gorilla Glass 5 का सपोर्ट देगी. इस बार नए कलर वर्जन भी आ सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि Redmi Note 8 की कीमत चीन में Redmi Note 7 की कीमत जैसी होगी यानी इसे भारत में 9999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
मुन्ज़िर अहमद