Redmi Note 7 Pro यूज करने हैं तो आपके लिए है खुशखबरी

Xiaomi Redmi Note 7 Pro के लिए MIUI का नया अपडेट जारी किया है. इसके तहत Redmi Note 7 Pro में कई नए फीचर्स हैं.

Advertisement
Xiaomi Redmi Note 7 Pro Xiaomi Redmi Note 7 Pro

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

Xiaomi Redmi Note 7 Pro भारत में काफी पॉपुलर हो रहा है. इसकी बिक्री भी तेजी से हो रही है. जिन लोगों  ने ये स्मार्टफोन खरीदा है उनके लिए एक खुशखबरी है. भारत में Redmi Note 7 Pro यूजर्स को MIUI 10 का अपडेट दिया जा रहा है. इसके साथ ही अप्रैल 2019 के लिए एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी दिया जा रहा है.

Advertisement

आपको बता दें कि Redmi Note 7 Pro भारत में इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था. शाओमी ने अपने MIUI फोरम पर नए अपडेट का ऐलान किया है. इसके साथ की कंपनी ने अपडेट मैनुअल डाउनलोड करने का भी ऑप्शन दिया है. यहां Recovery ROM और Fastboot ROM के लिंक्स भी पब्लिश किए गए हैं.

गौरतलब है कि शाओमी द्वारा बताए गए इन दो मेथड से अपडेट करने के लिए आपको फोन फ्लैश करना होगा यानी इसमें आपका डेटा लॉस होने के चांसेस हैं. इसलिए आप इसे अपडेट करने से पहले बैकअप जरूर लें. खास कर तब जब आप मैनुअली अपडेट कर रहे हैं.

Redmi Noye 7 Pro में इस नए अपडेट के बदा कुछ चीजें बदलेंगी. इनमें कुछ एरर फिक्स किए गए हैं. लोगों को कुछ समस्याएं थीं इसे भी ठीक किया गया है. इनमें कॉल टाइम बबल ओवरलैप से लेकर लो बैटरी वॉर्निंग जैसे इश्यू हैं. अगर आपको भी Redmi Note 7 Pro में कुछ समस्याएं आ रही हैं तो नए अपडेट से ठीक किया हो सकते हैं.

Advertisement

Redmi Note 7 Pro में नए अपडेट के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड कैमरा मोड्स दिए गए हैं. इसके  साथ  ही फेस डेटा वेरिफिकेशन के बाद फिंगरप्रिंट से ही होम स्क्रीन ऐक्सेस कर सकते हैं. लॉक स्क्रीन पर नोटिफिकेशन शेड ओपन ओपन होने से रोकने वाला फीचर भी दिया गया है जो प्राइवेसी के लिहाज से आपक लिए अच्छा हो सकता है.

Xiaomi Redmi Note 7 Pro  की भारत में कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है. इसक दूसरे वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. इस वेरिएंट में 6GB रैम दिया गया है. इस स्मार्टफोन के खास फीचर्स में से एक इसमें दिया गया 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement