Redmi Note 7 Pro: 'झटके' में हुआ स्टॉक खाली, इस दिन अगली सेल

Redmi Note 7 Pro की बुधवार को भारत में पहली सेल रखी गई थी. इस स्मार्टफोन को लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और ये सेल के दौरान महज कुछ सेकेंड्स में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया.

Advertisement
Redmi Note 7 Pro Redmi Note 7 Pro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

बुधवार 13 मार्च को भारत में Redmi Note 7 Pro की पहली सेल थी. हर शाओमी डिवाइस की ही तरह Redmi Note 7 Pro भी पहली सेल में सेकेंड्स में ऑउट ऑफ स्टॉक हो गया. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन की अगली सेल 20 मार्च को दोपहर 12 बजे से होगी. पहली सेल की ही तरह दूसरी सेल के दौरान भी ये डिवाइस फ्लिपकार्ट, एमआई की वेबसाइट और एमआई स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. Redmi Note 7 की ये तीसरी सेल थी और ये डिवाइस भी मिनट्स में आउट ऑफ स्टॉक हो गया.

Advertisement

इच्छुक ग्राहक Redmi Note 7 Pro को दूसरी सेल के दौरान 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल को 13,999 रुपये की कीमत में खरीद पाएंगे. इसी तरह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल 16,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. वहीं Redmi Note 7 का 3GB/32GB वेरिएंट 9,999 रुपये में और 4GB/64GB वेरिएंट 11,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस डिवाइस की तीसरी सेल 20 मार्च को ही होगी.

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Redmi Note 7 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स में 1080x2340 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.3-इंच फुल-HD+ LTPS डिल्प्ले दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स के फ्रंट और बैक में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. जो इसे प्रीमियम फील देने के साथ-साथ फोन को मजबूत भी बनाता है.

हार्डवेयर की बात करें तो Redmi Note 7 में 2.2GHz स्नैपड्रैगन 660 AIE प्रोसेसर दिया गया है, तो वहीं Redmi Note 7 Pro में स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स के रियर में फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें नोट 7 प्रो में 48 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स Android 9 पाई बेस्ड MIUI 10 पर चलते हैं.

Advertisement

दोनों ही स्मार्टफोन्स के फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इनकी बैटरी 4000mAh की है, जहां क्विक चार्ज 4 का सपोर्ट दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement