Redmi Note 11T 5G vs Realme 8s: जानिए मिडरेंज में आने वाला कौन सा फोन है अच्छा

Redmi ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 11T 5G भारत में लॉन्च कर दिया है. इस प्राइस रेंज और स्पेसिफिकेशन्स में इसका मुकाबला Realme 8s 5G से होगा. यहां पर आपको दोनों फोन्स की डिटेल्स बता रहे हैं. इससे आप जान पाएंगे कि दोनों फोन्स में से कौन सा फोन बेहतर है.

Advertisement
Redmi Note 11T 5G vs Realme 8s 5G Redmi Note 11T 5G vs Realme 8s 5G

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST
  • Redmi Note 11T 5G और Realme 8s 5G में बेहतर कौन?
  • Redmi Note 11T 5G को हाल ही में लॉन्च किया गया है

Redmi ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 11T 5G भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी के अनुसार ये सेमी-बजट 5G स्मार्टफोन की लिस्ट में है. कंपनी ने इस फोन के बेस मॉडल की कीमत 16,999 रुपये रखी है. हालांकि, इसे 15,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस प्राइस रेंज और स्पेसिफिकेशन्स में इसका मुकाबला Realme 8s 5G से होगा. यहां पर आपको दोनों फोन्स की डिटेल्स बता रहे हैं. इससे आप जान पाएंगे कि दोनों फोन्स में से कौन सा फोन बेहतर है.

Advertisement

Redmi Note 11T 5G vs Realme 8s 5G: कीमत

Redmi Note 11T 5G की कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 16,999 रुपये रखी गई है. इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए आपको 17,999 रुपये खर्च करने होंगे. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. कंपनी इस पर 1000 रुपये का इंट्रोडक्टरी डिस्काउंट दे रही है. ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को एडिशनल 1000 रुपये की छूट दी जा रही है. 

Realme 8s 5G

Realme 8s 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए आपको 17,999 रुपये खर्च करने होंगे. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. 

Redmi Note 11T 5G vs Realme 8s 5G: डिस्प्ले

कोर स्पेक्स की बात करें तो Redmi Note 11T 5G में 6.6-इंच की FHD+ स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसके टॉप पर Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन दिया गया है. 
Realme 8s 5G Realme 8 का आइडेंटिकल वर्जन है. इसमें 6.5-इंच की स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. 

Advertisement

Redmi Note 11T 5G vs Realme 8s 5G: हार्डवेयर

Redmi Note 11T 5G में MediaTek Dimensity 810 चिप 8GB रैम के साथ दिया गया है. इस फोन में कंपनी ने रैम बूस्टर फीचर भी दिया है. रैम बूस्टर से यूजर्स इन3-बिल्ट स्टोरेज का यूज करके 3GB तक रैम बढ़ा सकते हैं. 

Realme 8s 5G में नए Redmi Note सीरीज जैसा ही हार्डवेयर दिया गया है. इसमें 13GB तक Dynamic RAM एक्सपेंशन सपोर्ट दिया गया है. 
Redmi Note 11T 5G vs Realme 8s 5G: कैमरा

Redmi Note 11T के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

Realme 8s के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का पोट्रेट और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिए गए हैं. इसके भी फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

 Redmi Note 11T 5G vs Realme 8s 5G: बैटरी

Redmi Note 11T 5G में 5,000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. कंपनी का दावा ये दो दिन तक चलती है. Realme 8s 5G में 5,000mAh की बैटरी 33W Dart Charge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement