Realme ने 125W अल्ट्राडार्ट फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी को पेश किया है. दावे के मुताबिक ये नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी 4,000mAh की बैटरी को तीन मिनट में 33 प्रतिशत तक चार्ज कर देगी. आपको बता दें चीनी कंपनी भारत में पहले से ही अपने Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन के साथ 65W सुपरडार्ट फास्ट चार्जर देती है.
रियलमी ने नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी ने एक टेम्परेचर कंट्रोल फीचर को भी ऐड किया है. इस चार्जर से बैटरी को 20 मिनट में ही 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है. Realme 125W UltraDART फ्लैश चार्जिंग सॉल्यूशन के साथ 4,000mAh की बैटरी के एक-तिहाई यानी 33 प्रतिशत हिस्से को महज 3 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.
कंपनी ने दावा किया है कि इस दौरान फोन का टेम्परेचर स्मार्ट और सेफ चार्जिंग के लिए 40 डिग्री सेल्सियस से कम ही रहेगा. कंपनी ने कहा है कि बिना टेम्परेचर कंट्रोल के बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में महज 13 मिनट ही लगेंगे. वैसे 20 मिनट का समय चार्जर द्वारा लिया जा रहा है.
आपको बता दें बीते दिनों ओप्पो ने भी अपनी 125W फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी पेश की है. ये 4,000mAh बैटरी को महज 5 मिनट में 41 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है. वहीं, बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने में ये भी 20 मिनट का समय लेगा.
aajtak.in