Zoom को टक्कर देने के लिए FB का नया फीचर, अब मोबाइल और डेस्क्टॉप की स्क्रीन कर सकेंगे शेयर

Facebook ने मैसेंजर के स्क्रीन शेयरिंग का फीचर पेश किया है. इसके तहत अब जूम की तरह की यहां भी स्क्रीन शेयरिंग की जा सकेगी. इसे मोबाइल और डेस्क्टॉप दोनों के लिए ही लाया गया है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

फेसबुक अब वीडियो कॉलिंग प्लेटफ़ॉर्म जूम को टक्कर देने के लिए नए नए फ़ीचर्स ला रहा है. अब मैसेंजर में ऐसा ही एक नया फ़ीचर ऐड किया गया है जो ज़ूम वीडियो कॉलिंग प्लेटफ़ॉर्म से मिलता जुलता है.

अब मैसेंजर में भी वीडियो कॉलिंग के दौरान आप स्क्रीन शेयर कर पाएंगे. इस फ़ीचर को एंड्रॉयड और आईओएस के मैसेंजर ऐप में दिया जाएगा. इसके तहत ग्रुप वीडियो कॉल या फिर वन ऑन वन वीडियो कॉल के दौरान एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर कर सकेंगे.

Advertisement

ग़ौरतलब है कि कोरोनावायरस महामारी के बाद शुरू हुए लॉकडाउन के बाद से वीडियो कॉलिंग प्लेटफ़ॉर्म की डिमांड तेज़ी से बढ़ी है. इसी क्रम में फ़ेसबुक ने भी मैसेंजर के ग्रुप वीडियो कॉलिंग सर्विस रूम की शुरुआत की थी.

ये जो नया स्क्रीन शेयरिंग का फीचर है इसे 8 लोगों के साथ किए जाने वाले वीडियो कॉलिंग के दौरान यूज किया जा सकता है. इसके साथ ही रूम्स की बात करें तो यहां 16 लोगों के साथ स्क्रीन शेयर कर सकते हैं.

मैसेंजर में दिए जाने वाले स्क्रीन शेयर फीचर की बात करें तो इसके तहत आप वीडियो कॉलिंग में हिस्सा ले रहे लोगों को अपने स्मार्टफ़ोन की स्क्रीन दिखा सकेंगे. उदाहरण के तौर पर अगर आप कोई वीडियो देख रहे हैं या फिर को प्रेजेंटेंशन है तो भी आप स्क्रीन शेयरिंग के जरिए ग्रुप कॉलिंग में जुड़े हुए लोगों के साथ शेयर कर पाएंगे.

Advertisement

स्क्रीन शेयरिंग का ये फीचर न सिर्फ मोबाइल ऐप में उपलब्ध होगा, जबकि मैसेंजर रूम वेब पर भी इसे यूज किया जा सकेगा. यानी ऐसे करके आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन भी शेयर कर सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement