Realme XT रियलमी को वो स्मार्टफोन होगा, जिसमें 64MP कैमरा रियर में दिया जाएगा. नई दिल्ली में Realme 5 सीरीज की लॉन्चिंग इवेंट के दौरान इंडिया सीईओ माधव सेठ ने ये जानकारी दी. इससे पहले कंपनी ने जानकारी दी थी कि इसमें सैमसंग का ISOCELL Bright GW1 सेंसर दिया जाएगा, हालांकि कंपनी ने Realme XT के नाम का खुलासा नहीं किया था.
लॉन्च इवेंट के दौरान सेठ ने कहा कि Realme XT प्राइस सेंगमेंट में कम्पलीट एक्सपर्ट होगा. हालांकि इसकी कीमत और लॉन्चिंग इवेंट के संदर्भ में कोई जानकारी सेठ की ओर से नहीं दी गई. हालांकि इसकी लॉन्चिंग सितंबर के अंत तक की जा सकती है. रियलमी की ओर से पहले ही ये कंफर्म कर दिया गया है कि Realme XT के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा, जहां प्राइमरी सेंसर ISOCELL Bright GW1 सेंसर होगा. साथ ही ये जानकारी भी दी गई थी कि दिवाली से पहले 64 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा.
Realme XT के स्पेसिफिकेशन्स और अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. आपको बता दें कि केवल रियलमी ही नहीं बल्कि शाओमी भी 64-मेगापिक्सल कैमरा फोन पर काम कर रहा है. इन दोनों के अलावा सैमसंग खुद भी अपने 64MP वाले सेंसर के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.
इसके अलावा आपको बता दें Realme 5-सीरीज लॉन्च इवेंट के दौरान Realme 5 और Realme 5 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया. Realme 5 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये और 5 Pro की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. साथ ही कंपनी ने Realme Buds 2 को भी लॉन्च किया और इसकी कीमत 599 रुपये रखी है. इसमें 11.2mm बेस बूस्ट ड्राइवर्स दिए गए हैं.
aajtak.in