ओपन सेल में आया Realme X2, शुरुआती कीमत 16,999 रुपये

Realme का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme X2 अब ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया गया है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट या रियलमी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

Advertisement
Realme X2 Realme X2

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

  • Realme X2 की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है
  • इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर मिलता है

Realme का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme X2 अब ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया गया है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट या रियलमी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. पहले भी कंपनी ने इस स्मार्टफोन को कुछ समय के लिए ओपन सेल में उपलब्ध कराया था, लेकिन तब कंपनी ने ये साफ नहीं किया था ये परमानेंट प्लेसमेंट है या नहीं. फ्लिपकार्ट ने ये नोट किया है कि Realme X2 अब 24×7 उपलब्ध है. साथ ही रियलमी की वेबसाइट से भी इसे अब कभी भी खरीदा जा सकता है.

Advertisement

Realme की फर्स्ट फ्लैश सेल पिछले हफ्ते की गई थी. इस फोन की सबसे खास बातों का जिक्र करें तो इसमें 30W VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को पर्ल ब्लू, पर्ल ग्रीन और पर्ल वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Realme ने अपने X2 स्मार्टफोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और टॉप 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी है. साथ ही जियो के साथ साझेदारी में ग्राहक 11,500 रुपये के बेनिफिट्स का भी लाभ ले पाएंगे.

Realme X2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 19.5:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो और वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले, 2.2GHz, 8nm ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर, 4/6/8GB (LPDDR4X) रैम, एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6.1, 64/128 UFS2.1 स्टोरेज, रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा (F/1.8), 8MP वाइड एंगल कैमरा (F/2.25), 2MP डेप्थ कैमरा (F/2.4) और 2MP मैक्रो कैमरा (F/2.4), सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा (F/2.0) और 4000mAh की बैटरी दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement