Realme की विंटर सेल: इन तीन स्मार्टफोन पर मिल रही है बेस्ट डील

Flipkart पर Realme सेल का आयोजन किया गया है. आज यानी 13 दिसंबर को सेल का आखिरी दिन है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म रियलमी की स्पेशल विंटर सेल का आयोजन किया गया है, ये सेल रियलमी की वेबसाइट पर भी जारी है.

Advertisement
Realme X Realme X

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

  • रियलमी विंटर सेल का आज है अंतिम दिन
  • यहां जानें बेस्ट स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स

Flipkart पर Realme सेल का आयोजन किया गया है. आज यानी 13 दिसंबर को सेल का आखिरी दिन है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म रियलमी की स्पेशल विंटर सेल का आयोजन किया गया है, ये सेल रियलमी की वेबसाइट पर भी जारी है. फ्लिपकार्ट द्वारा SBI बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को फ्लैट 700 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि कॉर्पोरेट कार्ड होल्डर्स इसका लाभ नहीं ले पाएंगे. साथ ही ध्यान रहे रियलमी फोन्स पर ये डिस्काउंट ऑफर्स नेट बैंकिंग पर उपलब्ध नहीं हैं. सेल के दौरान कंपनी Realme के कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दे रही है. यहां देखें बेस्ट डील्स:

Advertisement

Realme 5 Pro: इस स्मार्टफोन के सारे वेरिएंट्स पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसका 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट 12,999 रुपये में सेल में उपलब्ध है. इसी तरह 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री 13,999 रुपये में हो रही है. वहीं ग्राहक 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन स्पार्कलिंग ब्लू और क्रिस्टल ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

Realme X: इस स्मार्टफोन के भी सारे वेरिएंट्स को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है. Realme X के 4GB/128GB वाले बेस वेरिएंट को 15,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. वबीं इसके 8GB/128GB वाले वेरिएंट की बिक्री 18,999 रुपये में हो रही है. ग्राहकों के पास इस फोन के दो कलर ऑप्शन- पोलर वाइट और स्पेस ब्लू उपलब्ध होंगे.

Advertisement

Realme 3 Pro: फ्लिपकार्ट सेल में इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट यानी 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. वहीं इसके दूसरे वेरिएंट- 6GB/64GB की बिक्री 11,999 रुपये में हो रही है. इसी तरह ग्राहक इसके 6GB/128GB वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन कार्बन ग्रे, लाइटिंग पर्पल और नाइट्रो ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement