5000mAh की बैटरी के साथ Realme का सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Realme V20 5G को लॉन्च कर दिया गया है. हालांकि, आप अभी इसे भारत में नहीं खरीद सकते हैं. ये कंपनी का अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन है. जानिए इसकी खासियत.

Advertisement
Realme V20 5G Realme V20 5G

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST
  • फोन में दी गई है 6.5-इंच की LCD स्क्रीन
  • फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप

Realme V20 5G को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. ये V सीरीज में Realme का लेटेस्ट स्मार्टफोन है. इसमें फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. 

Realme V20 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Realme V20 5G में 6.5-इंच की LCD स्क्रीन टियरड्रॉप नॉन के साथ दी गई है. ये HD+ रेज्योलूशन के साथ आती है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 720 x 1600 है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- WhatsApp यूजर्स के लिए आया बड़ा अपडेट, अब ग्रुप में ऐड कर सकेंगे इतने मेंबर्स

Realme V20 5G में 4GB तक का रैम और 128GB तक का स्टोरेज दिया गया है. अभी ये साफ नहीं है कि इसमें Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है या ये पुराने Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 

फोटोग्राफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 0.3-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

इस डिवाइस में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है. ये 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसमें 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है. इसका वजन 184 ग्राम है. 

Advertisement

Realme V20 5G की कीमत और उपलब्धता

Realme V20 5G को चीन में लॉन्च किया गया है. कंपनी की V-series स्मार्टफोन को चीन के बाहर नहीं बेचा जा रहा है. ग्लोबल मार्केट में कंपनी डिवाइस को C-सीरीज में रिब्रांड कर देती है. कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 999 युआन (लगभग 11,500 रुपये)में लॉन्च किया गया है. इसे स्टार ब्लू और क्लाउड ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement