Realme: 1 रुपये में बिकेगा बैग, स्मार्टफोन्स पर मिलेगा डिस्काउंट

Realme Holi Days sale चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने होली के खास मौके पर सेल का आयोजन किया है. इस दौरान कंपनी के दो पॉपुलर स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Advertisement
Realme 2 Pro Realme 2 Pro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

Realme ने होली के खास मौके पर होली डेज सेल की शुरुआत की है. इस दौरान Realme U1 और Realme 2 Pro पर आकर्षक डिस्काउंट दिए जाएंगे. सेल की शुरुआत आज यानी 13 मार्च से होगी और ये सेल 15 मार्च तक जारी रहेगी. सेल के दौरान कंपनी के इन दोनों पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर फ्लिपकार्ट, अमेजन और रियलमी की वेबसाइट पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी.

Advertisement

Realme U1 रियलमी होली डेज सेल के दौरान 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. ये कीमत इसके बेस मॉडल 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की है. इस वेरिएंट को भारत में 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. Realme U1 को डिस्काउंट के साथ अमेजन इंडिया और रियलमी ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है.

दूसरी तरफ Realme 2 Pro के बेस वेरिएंट को ग्राहक 11,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. ये वेरिएंट 4GB/64GB कॉन्फिगुरेशन में आता है. इस स्मार्टफोन को डिस्काउंट वाली कीमत में फ्लिपकार्ट और रियलमी की आफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. साथ ही कंपनी Realme बैगपैक को 1 रुपये में बेचेगी. हालांकि इसका फायदा पहले 50 ग्राहकों को ही मिल पाएगा. 1 रुपये वाली सेल 13 मार्च और 14 मार्च को दोपहर 12 बजे होगी.

Advertisement

Realme U1 की बात करें तो ये एक सेल्फी सेंट्रिक फोन है. इसके फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं रियर में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. Realme U1 में 6.3-इंच FHD+ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले और Helio P70 प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड ColorOS 5.2 पर चलता है और इसकी बैटरी 3,500mAh की है.

दूसरी तरफ Realme 2 Pro की बात करें तो ये कंपनी का फ्लैगशिप फोन है, जिसमें पावरफुल स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6.3-इंच FHD+ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले मौजूद है. इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, तो वहीं रियर में प्राइमरी कैमरा भी 16 मेगापिक्सल का ही है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,500mAh की है.

इसके अलावा आपको बता दें कंपनी के नए स्मार्टफोन Realme 3 की पहली बिक्री कल यानी 12 मार्च को शुरू की गई थी. इस स्मार्टफोन को दोपहर में 12 बजे उपलब्ध कराया गया था और बेहतरीन प्रतिक्रिया मिलने के बाद इसकी दूसरी सेल रात को 8 बजे से फिर रखी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement