Ear Buds के बाद अब Realme भारत में लॉन्च करेगी फिटनेस बैंड

Realme अब स्मार्टफोन कंपनी से हट कर अपनी छवी बनाने की तैयारी में है. हाल ही में कंपनी ने PaySa ऐप लॉन्च किया है और अब फिटनेस ट्रैकर लॉन्च करने की तैयारी में है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

Realme ने हाल ही में भारतीय मार्कट में वायरलेस EarBuds लॉन्च किए हैं. अब कंपनी स्मार्टफोन से हट कर दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी फोकस कर रही है. अब कंपनी अपना पहला फिटनेस बैंड लॉन्च करने की तैयारी में है.  

Realme India हेड माधव सेठ ने कई जगहों पर ये साफ किया है कि कंपनी फिटनेस ट्रैकर पर काम कर रही है. इसे कंपनी 2020 के फर्स्ट हाफ में लॉन्च कर सकती है.  इससे पहले कंपनी ने इयरफोन्स और पावर बैंक लॉन्च किए हैं.

Advertisement

पावर बैंक की बात करें तो कंपनी एक नए पावर बैंक लाने की तैयारी में है.  माधव सेठ ने ये भी कन्फर्म किया है कि कंपनी VOOC एनेबल्ड पावर बैंक पर काम कर रही है. हालांकि इसके बारे में उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी है. आपको बता दें कि VOOC ओपो की एक चार्जिंग टेक्नॉलजी है जिसके तहत कंपनी फास्ट चार्जिंग देती है. रियलमी भी ओपो की ही सबसिडरी कंपनी है.

Realme का फिटनेस बैंड निश्चित तौर पर Xiaomi के Mi Band को टक्कर देगा, क्योंकि ये कंपनी जब से भारत में आई है तब से Xiaomi के स्मार्टफोन्स को सीधे तौर पर टक्कर दे रही है.

यूजर के एक सवाल के जवाब में रियलमी इंडिया हेड माधव सेठ ने कहा है कि Realme को सिर्फ स्मार्टफोन ब्रांड की तरह न देखा जाए. उन्होंने कहा है कि कंपनी का मकसद भारत की सबसे बड़े टेक लाइफस्टाइल ब्रांड बनना है. अब कंपनी इसी ओर फोकस कर रही है.

Advertisement

Realme ने हाल ही में PaySa नाम का एक फिनांशियल ऐप भी लॉन्च किया है जिसके तहत बिजनेस और पर्सल लोन  लिए जा सकते हैं. ठीक इसी तरह की एक सर्विस शाओमी ने भी Mi Credit के  नाम से लॉन्च की थी. हालांकि Realme PaySa के तहत कंपनी कस्टमर्स ओर छोटे व्यपारी दोनों को टार्गेट कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement