Realme भारत में जल्द लॉन्च कर सकता है दुनिया का पहला 64MP कैमरे वाला स्मार्टफोन

रियलमी जल्द लॉन्च करने जा रहा है 64MP कैमरे वाला स्मार्टफोन. यहां जानें विस्तार से.

Advertisement
Image Credit- Realme Image Credit- Realme

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

ये चर्चा पहले से ही थी कि रियलमी एक फ्लैगशिप कैमरा फोन पर काम कर रहा है. जारी टीजर में पहले बताया गया था कि रियलमी पहली कंपनी होगी जो 64-मेगापिक्सल सेंसर के साथ स्मार्टफोन लाएगी. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि कंपनी ने घोषणा की है कि वो अगले हफ्ते भारत में 64MP क्वॉड कैमरा स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी को शोकेस करेगी.

Advertisement

रियलमी द्वारा 8 अगस्त को नई दिल्ली में इस कैमरा टेक्नोलॉजी को शोकेस किया जाएगा. कंपनी इसे 'कैमरा इनोवेशन' इवेंट कह रही है. 64-मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन कंपनी का पहला क्वॉड कैमरा फोन होगा. सिर्फ इतना ही नहीं ये कंपनी का पहला फोन होगा, जिसमें डुअल रियर से आगे जाकर सीधे क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा रहा है. साथ ही इसकी भी इस बात की भी पुष्टि की जा चुकी है कि भारत पहला बाजार होगा, जिसमें रियलमी के 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन को उतारा जाएगा.

फिलहाल रियलमी के 64 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन को लेकर ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आईं हैं. लेकिन जो टीजर इमेज कंपनी ने जारी किया है, उसमें चार कैमरा लेंस के अलावा 64MP लिखा हुआ देखा जा सकता है. फिलहाल इस स्मार्टफोन के नाम को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे X सीरीज के तहत उतारा जा सकता है या किसी नए कैमरा फोकस्ड सीरीज में इसे जगह दी जा सकती है.

Advertisement

पिछले महीने ही कंपनी ने फोन का टीजर इमेज वीबो पर पोस्ट किया था, इसमें केवल कैमरे का ही सेक्शन दिखाई दे रहा है. रियलमी इंडिया की ओर से जो इनवाइट शेयर किया गया है, उसमें भी केवल इसी सेक्शन को देखा जा सकता है. ऐसे में स्मार्टफोन के ओवरऑल डिजाइन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. रियलमी इंडिया के सीईओ ने माधव सेठ ने भी ये कंफर्म किया है कि भारतीय बाजार में सबसे पहले इस नए स्मार्टफोन को उतारा जाएगा. साथ ही ये सैमसंग के नए 64-मेगापिक्सल ISOCELL GW1 सेंसर के साथ वाला आने वाला भी पहला फोन होगा.

64 मेगापिक्सल इमेज को लेकर माधव सेठ ने एक इमेज टीजर को भी पिछले महीने पोस्ट किया था. फिलहाल 64MP कैमरे के अलावा बाकी कैमरे के रिजोल्यूशन या बाकी कोई और जानकारी सामने नहीं आई है. उम्मीद है कि 64MP वाइड एंगल के अलावा, एक टेलीफोटो कैमरा, अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक ToF कैमरा दिया जा सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement