Realme Narzo 10 की बिक्री आज से शुरू, कीमत 11,999 रुपये

Realme Narzo 10 में 5,000 mAh की बैटरी और इसके साथ 18W क्विक चार्ज का सपोर्ट है. इसमें तीन कार्ड स्लॉट दिए गए हैं और इसमें भी रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

Advertisement
Realme Narzo Realme Narzo

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर Realme ने हाल ही में भारत में Narzo सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इसके तहत दो स्मार्टफोन्स Narzo 10 और Narzo 10A हैं. आज यानी 18 मई से Narzo 10 की पहली सेल की शुरुआत है.

18 मई दोपहर 12 बजे से इसकी बिक्री शुरू है. इसे Flipkart और Realme की वेबसाइट से ऑर्डर किया जा सकता है. लॉकडाउन 4 शुरू हो चुका है और अब पांच जोन में इलाकों को बांटा गया है. इसी के तहत ऑरेंज और ग्रीन जोन में कंपनी स्मार्टफोन डिलीवर करेगी.

Advertisement

हालांकि अब राज्यों के ऊपर भी है कि वो किस इलाके में ई-कॉमर्स सर्विस शुरू करें. इसलिए मुमकिन है रेड जोन में भी ई-कॉमर्स के जरिए नॉन एसेंशियल सामान की डिलीवरी शुरू हो सकेगी.

Reame Narzo 10 सीरीज कीमत

Realme Narzo 10 को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. 4GB रैम और 128GB स्टोरेज है. इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है.

Realme Narzo 10 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जहां मिनी ड्रॉप नॉच है. ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G89 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर चलता है.

इस स्मार्टफोन में Android 10 बेस्ड Realme UI है. यहां आपको चार रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है.

सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसे आप दो कलर वेरिएंट्स - दैट व्हाइट और दैट ग्रीन में खरीद सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement