5000mAh बैटरी और 8MP रियर कैमरा के साथ Realme का सस्ता फोन भारत में लॉन्च, कीमत है काफी कम

Realme C30 Launched: Realme C30 को देश में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 7,499 रुपये रखी गई है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.

Advertisement
Realme C30 Realme C30

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST
  • दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है Realme C30
  • इस फोन की कीमत 7,499 रुपये से शुरू

Realme C30 कंपनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है. इसे भारत में पेश कर दिया गया है. इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है. इसके बैक पैनल पर यूनिक डिजाइन दिया गया है. हालांकि, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है. 

Realme C30 की कीमत और उपलब्धता

Realme C30 को भारत में 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. ये कीमत इसके 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल के लिए है. इसके दूसरे वैरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 8,299 रुपये रखी गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- Realme का सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 12,000 रुपये से भी कम, दिए गए हैं कई बेहतरीन फीचर्स

इस स्मार्टफोन को Bamboo ग्रीन और लेक ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन की सेल 27 जून से शुरू होगी. इसे 27 जून को दोपहर 12.30 बजे से ई-कॉमर्स साइट Flipkart और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए बेचा जाएगा.

Realme C30 के स्पेसिफिकेशन्स 

Realme C30 में 6.5-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 1600 X 720 है. इसमें स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Unisoc T612 चिपसेट 3GB तक के रैम और 32GB मेमोरी के साथ दिया गया है. 

इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. ये स्मार्टफोन Android 11 बेस्ड Realme बेस्ड R एडिशन कस्टम स्किन पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में सिंगल 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

Advertisement

इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. ये स्टैंडर्ड चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, Bluetooth 5.0, GPS/ GLONASS, 3.5mm ऑडियो जैक, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement