Realme 5s का क्विक रिव्यू, जानें पहली नजर में कैसा है ये फोन

हमने Realme 5s को कुछ समय के लिए इस्तेमाल किया है और अब हम इसका क्विक रिव्यू आपको बता रहे हैं.

Advertisement
Realme 5s Realme 5s

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

  • Realme 5s की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है
  • इसका मुकाबला शाओमी के Redmi Note 8 से है

Realme ने हाल ही में बजट सेगमेंट से बाहर निकलकर एक नया प्रीमियम स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया. ये स्मार्टफोन Realme X2 Pro है. इसी के साथ कंपनी ने बजट स्मार्टफोन Realme 5s को भी लॉन्च किया है. ये Realme 5 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Redmi Note 8 से है. हमने इसे कुछ समय के लिए इस्तेमाल किया है और अब हम इसका क्विक रिव्यू आपको बता रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, ऐसा माना जा सकता है कि Realme 5s को Redmi Note 8 के कॉम्पिटिटर के तौर पर ही उतारा गया है. सबसे पहले Realme ने Realme 5 को क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ उतारा था और इसकी कीमत 9,999 रुपये ही रखी थी. इसका प्राइमरी कैमरा 12MP का था. बाद में शाओमी ने भी 9,999 रुपये में ही क्वॉड कैमरा सेटअप वाला फोन Redmi Note 8 बाजार में उतारा, लेकिन इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का था.

अब दोनों ही स्मार्टफोन्स के पास एक-एक अच्छे फीचर्स रह गए थे. Realme 5 के पास 5000mAh की बड़ी बैटरी थी, लेकिन प्राइमरी 12MP था. वहीं Redmi Note 8 का प्राइमरी कैमरा 48MP का था, लेकिन इसकी बैटरी 4,000mAh की थी. इस बीच रियलमी ने Realme 5 की कीमत 1,000 रुपये घटाकर 8,999 रुपये कर दिया और अब नया Realme 5s लॉन्च कर दिया. ये पूरी तरह से Realme 5 की ही तरह है. केवल 48MP नया एडिशन है. इसके अलावा एक नया रेड कलर वेरिएंट भी ग्राहकों को मिलेगा. 

Advertisement

नए Realme 5s के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6, 6.5-इंच HD+ (720 x 1600 पिक्सल) डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, क्वॉड रियर कैमरा (48MP प्राइमरी, 8MP वाइड-एंगल, 2MP मैक्रो, 2MP पोर्ट्रेट), 13MP सेल्फी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

जहां तक फर्स्ट इंप्रेशन की बात है तो यहां रियर में ग्लॉसी फिनिशिंग वाला टेक्स्चर दिया गया है. इसमें काफी फिंगरप्रिंट के निशान बनते हैं. फिंगरप्रिंट सेंसर भी बैक में ही दिया गया है. पॉवर बटन की जगह राइट में है और वॉल्यूम रॉकर्स लेफ्ट में है. बॉटम में माइक्रो USB पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल दिया गया है. बेहतर होता USB टाइप-सी का सपोर्ट यहां जाता. इसी तरह इसका डिस्प्ले HD+ है. इसकी जगह FHD+ डिस्प्ले इस्तेमाल किया जा सकता था. बाकी कलर और ब्राइटनेस बजट फोन्स के हिसाब से बेहतर ही है. ओवरऑल फोन का लुक बेहतर है और बिल्ड क्वालिटी भी शानदार है, केवल फोन जरा सा वजनी लग सकता है.

हार्डवेयर पार्ट की बात करें तो यहां नया स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है. ये हमनें पहले भी इस्तेमाल किया है और यहां भी रेगुलर इस्तेमाल में कोई समस्या नहीं आती है. जहां तक सॉफ्टवेयर की बात है तो Realme के बाकी फोन्स की ही तरह यहां भी ColorOS ही है. ये कुछ प्रीलोलेड ऐप्स और ब्लॉटवेयर के साथ आता है. अच्छी बात ये है कि इसमें डार्क मोड का ऑप्शन शामिल किया गया है.

Advertisement

कैमरे की बात करें तो 48MP कैमरे से डे-लाइट में अच्छी तस्वीरें आती हैं. साथ ही यहां HDR और पोर्ट्रेट मोड में भी फोटोज काफी हद तक अच्छी ही हैं. बाकी लो-लाइट से लेकर बाकी मोड की विस्तार से चर्चा हम फुल रिव्यू के दौरान करेंगें. पहली नजर में हमें इसका कैमरा पसंद ही आया है. अंत में बैटरी की बात करें तो 5,000mAh की बैटरी काफी बड़ी होती है. ऐेसे में संभवत: इसे लेकर कोई समस्या नहीं भविष्य में नहीं आएगी. फिलहाल हमने इसकी चार्जिंग को टेस्ट नहीं किया है.

कुल मिलाकर बात करें तो पहली नजर में 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत के लिहाज से ये फोन हमें पसंद आया है. बाकी फुल रिव्यू जल्द ही हम आपको बताएंगे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement