Flipkart द्वारा 73वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर नेशनल शॉपिंग डेज सेल का आयोजन किया गया है. इस सेल की शुरुआत 8 अगस्त को हुई है और ये 11 अगस्त तक जारी रहेगी. इस सेल के दौरान ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. कुछ स्मार्टफोन्स जिनमें डिस्काउंट दिया जा रहा है, उनमें Google Pixel 3a, Redmi Y3, Poco F2, Realme 3 Pro और Realme 2 Pro का नाम शामिल है. यहां ऐसे ही कई और स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है, लेकिन एक बेस्ट ऑफर Realme 3 Pro पर भी दिया जा रहा है.
फ्लिपकार्ट द्वारा Realme 3 Pro पर 2,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके बेस मॉडल पर जहां 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है तो वहीं टॉप एंड मॉडल पर 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है. यानी फ्लिपकार्ट नेशनल शॉपिंग डेज सेल के दौरान इस स्मार्टफोन के बेस 4GB/64GB वेरिएंट को 13,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में और 6GB + 128GB वेरिएंट को 16,999 रुपये की जगह 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
फ्लैट डिस्काउंट के अलावा फ्लिपकार्ट द्वारा ग्राहकों को ICICI बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है. ऐसे में अगर आपके पास ICICI बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो Realme 3 Pro के 4GB रैम वेरिएंट को 11,699 रुपये और 6GB रैम वेरिएंट को 13,499 रुपये में खरीद पाएंगे.
तो सवाल ये है कि ये इसे खरीदना चाहिए? तो जवाब है जी हां आप इसमें पैसा लगा सकते हैं. क्योंकि ये 15 हजार रुपये के अंदर में बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक है. यहां पढ़ें हमारा Review- 'Realme 3 Pro रिव्यू: मिड-रेंज सेगमेंट का परफेक्ट ऑलराउंडर'.
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें FHD+ (2340x1080) ड्यूड्रॉप डिस्प्ले, 2.2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, Adreno 616 GPU, 6GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज, रियर में 16MP+5MP कैमरा, फ्रंट में 25MP कैमरा और 4,045mAh की बैटरी मिलती है.
aajtak.in