पबजी मोबाइल सीजन 4, नए अपडेट्स में जुड़ेंगे नए फीचर्स

नए अपडेट्स के साथ मैप्स में इंप्रूवमेंट देखने को मिलेगा. पीसी के कुछ फीचर्स भी मोबाइल में मिलेंगे. अपडेट के दौरान गेम ऑफलाइन नहीं होगा.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (PUBG) दुनिया भर में तेजी से पॉपुलर हुआ है. कंप्यूटर के बाद अब मोबाइल में भी ये आ चुका है और भारत में भी इसके यूजर्स तेजी से बढ़ रहे हैं. कंपनी इस मोबाइल गेम का चौथा सीजन लाने की तैयारी में है. पबजी का बैटल रॉयल गेम थर्ड सीजन 18 नवंबर को खत्म हो चुका है.

PUBG के 4th सीजन में कई नए फीचर्स जुड़ेंगे. स्मार्टफोन यूजर्स के पास 20 नवंबर को PUBG के नए सीजन का अपडेट मिलेगा. 21 नवंबर को इसके लिए ग्लोबल सर्वर्स कनेक्ट किए जा सकते हैं यानी 21 को सभी डिवाइस में इसे ऐक्सेस किया जा सकेगा. गेमर्स के लिए अच्छी खबर ये है कि अपडेट होने के दौरान गेम ऑफलाइन नहीं होगा.

Advertisement

ध्यान देने वाली बात ये है कि लेटेस्ट वर्जन के PUBG में सीजन 3 की रैंकिंग और स्कोर्स नहीं गिने जाएंगे. नए पुराने सभी यूजर्स को बिल्कुल नए तरीके से शुरुआत करनी होगी.

नए अपडेट के बाद इस गेम में हॉलीवुड फिल्म सुसाइड स्क्वॉयड के कैरेक्टर्स हार्ली क्विन और जोकर भी दिखेंगे. इसके अलावा अब असॉल्ट राइफल M762 भी मिलेगी. वेपन्स को रिवैंप किया गया है. नए बैकपैक्स, व्हीकल्स, एयरोप्लन और पैराशूट भी मिलेंगे.

इस अपडेट में सैनहॉक मैप्स में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे और साथ ही यहां स्कूटर्स भी दिखेंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक इस बार ऐर्केड में हार्डकोर मोड भी दिया जाएगा. हालांकि यह कंप्यूटर के लिए है. इसमें मैप्स पर दुश्मन के फुटप्रिंट्स नहीं दिखेंगे. ये भी नहीं पता चलेगा कि फायरिंग किधर से हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement