Poco ने कन्फर्म किया है ग्लोबली Poco C40 16 जून को लॉन्च होगा. लेकिन, इस स्मार्टफोन की एंट्री पहले ही मार्केट में हो चुकी है. Poco C40 कंपनी का बजट स्मार्टफोन है जिसे वियतनाम में लॉन्च कर दिया गया है.
Poco C40 के स्पेसिफिकेशन्स
Poco C40 में 6.71-इंच की LCD स्क्रीन दी गई है. इसके डिस्प्ले का रेज्योलूशन 1560 x 720 पिक्सल (HD+) का है. ये 60Hz रिफ्रेश सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 400 nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है.
इस पैनल में ड्यूड्रॉप नॉच दिया गया है. ये गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो Poco C40 में JLQ JR10 प्रोसेसर दिया गया है. ऐसा पहली बार है जब कंपनी ने इस प्रोसेसर को यूज किया है.
ये भी पढ़ें:- OnePlus के प्रीमियम स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट, मिल रहा है गजब का ऑफर!
सॉफ्टवेयर फ्रंट पर इस फोन में Android 11 में दिया गया है. लेकिन, फिलहाल MIUI वर्जन के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. फोटोग्राफी की बात करें तो Poco C40 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसको लेकर Gizmochina ने रिपोर्ट किया है.
इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है. इसमें 6,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. लेकिन, बॉक्स में 10W का चार्जर दिया गया है.
Poco C40 की कीमत और उपलब्धता
Poco C40 को ब्लैक, येलो और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. वियतनाम में इसे सिंगल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है. इसकी कीमत VND 3,490,000 (लगभग 11,500 रुपये) रखी गई है.
aajtak.in