भारत के मनीष शर्मा बने पैनासोनिक के एक्जिक्यूटिव ऑफिसर

पैनासोनिक कॉर्पोरेशन ने अपने एक्जिक्यूटिव काउंसिल में बदलाव किया है. कंपनी में भारत के मनीष शर्मा को एक्जिक्यूटिव ऑफिसर बनाया गया है.

Advertisement
पैनासोनिक कॉर्पोरेशन के एक्जिक्यूटिव ऑफिसर बने मनीष शर्मा पैनासोनिक कॉर्पोरेशन के एक्जिक्यूटिव ऑफिसर बने मनीष शर्मा

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

जापानी टेक दिग्गज  पैनासोनिक ने भारती के मनीष शर्मा को एक्जिक्यूटिव ऑफिसर बनाया है. इसके अलावा उन्हें पैनासोनिक इंडिया और साउथ एशिया ऑपरेशन का प्रेसिडेंट और सीईओ भी नियुक्त किया गया है. इससे पहले वो इंडियन ऑपरेशन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर थे.

44 वर्षीय मनीष शर्मा भारत के पहले और कंपनी के चौथे नॉन जैपनीज एक्जिक्यूटिव ऑफिसर बने हैं. गौरतलब है कि कंपनी के एक्जिक्यूटिव काउंसिल में वो सबसे यंग हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि पैनासिनिक जापान की पहली कंपनी नहीं है जिसने किसी भारतीय को आला अधिकारी बनाया है. लिछले साल दुनिया की मशहूर टेक कंपनी सोनी ने भी सुनील नायर को अमेरिका में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस हेड बनाया था.

पैनासोनिक कॉर्पोरेशन के प्रेसिडेंट ने कहा है कि भारत कंपनी के ग्लोबल ग्रोथ में बड़ा हिस्सा है. कंपनी के भारतीय प्रमुख मनीष शर्मा ने इसमें महत्वपूर्ण रोल निभाया है. उन्होंने शर्मा को बधाई देते हुए उन पर बिजनेस को आगे बढ़ाना का भरोसा जताया  है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement