आज भारत में लॉन्च होंगे OPPO के दो दमदार स्मार्टफोन्स Reno 8 और Reno 8 Pro, जानें संभावित कीमत

भारत में आज OPPO Reno 8 Series लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज को आज शाम में लॉन्च किया जाएगा. OPPO Reno 8 Series लॉन्च इवेंट आज शाम 6 बजे से शुरू होगा.

Advertisement
OPPO Reno 8 Series OPPO Reno 8 Series

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST
  • OPPO Reno 8 सीरीज में हो सकते हैं दो मॉडल्स
  • लगभघ 40 हजार से शुरू हो सकती है कीमत

OPPO Reno 8 Series को आज यानी 18 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज में OPPO Reno 8 और Reno 8 Pro मॉडल्स को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इस सीरीज को पहले ही चीन में लॉन्च कर चुकी है अब इस लाइनअप को भारतीय बाजार में उतारा जा रहा है. 

आने वाली OPPO Reno 8 Series को लेकर पहले ही कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. यहां पर इस सीरीज को लेकर पूरी डिटेल्स बता रहे हैं. 

Advertisement

OPPO Reno 8 और Reno 8 Pro लॉन्च डेट और इवेंट टाइम

OPPO Reno 8 सीरीज लॉन्च इवेंट भारत में आज शाम 6 बजे से शुरू होगा. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि OPPO Reno 8 और Reno 8 Pro 5G लाइव स्ट्रीम इवेंट को आप OPPO के YouTube चैनल के जरिए देख सकते हैं. इसके अलावा कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए भी अपडेट देगी. 

OPPO Reno 8 और Reno 8 Pro की संभावित कीमत

OPPO Reno 8 सीरीज की ऑफिशियल कीमत आज अनाउंस की जाएगी. एक लीक में इस सीरीज की कीमत को लेकर खुलासा किया गया है. लीक में बताया गया है कि Reno 8 5G की कीमत 29,900 रुपये से शुरू हो सकती है. Reno 8 Pro की कीमत 44,990 रुपये रह सकती है. इसे सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में ही लॉन्च किया जा सकता है. 

Advertisement

OPPO Reno 8 और Reno 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (संभावित)

OPPO Reno 8 और Reno 8 Pro को लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी इसमें MediaTek Dimensity 8100 Max चिपसेट का इस्तेमात कर सकती है.

फोन के कैमरे को लेकर कहा गया है कि इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका प्राइमरी सेंसर 50-मेगापिक्सल का हो सकता है. इसके  साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर हो सकता है. इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement