Oppo ने भारत में लॉन्च किया F सीरीज का पहला स्मार्टफोन, कीमत 15,990 रुपये

चीन की स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने भारत में सेल्फी सेंट्रिक फोन लॉन्च किया है. कंपनी की कोश‍िश नए स्मार्टफोन और ज्यादा से ज्यादा सर्विस सेंटर के जरिए देश के बाजार पर अपनी पकड़ बनाने की है.

Advertisement
Oppo F1 Oppo F1

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

चीनी कंपनी ओप्पो ने सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन F1 लॉन्च किया है. 15,990 रुपये में F सीरीज का ओप्पो का यह पहला स्मार्टफोन है. इसके साथ कंपनी ने हाई एंड स्मार्टफोन F1 Plus भी पेश किया है जिसकी कीमत 26,990 रुपये रखी गई है. हालांकि इसकी बिक्री अप्रैल से शुरू होगी.

F1 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. यह सेल्फी कैमरा कंपनी के प्योर 2.0+ फोटोग्राफी प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है. कैमरे में ब्यूटीफाई 3.0, लो लाइट के लिए स्क्रीन फ्लैश और हैंड जेस्चर या बोलकर कैमरे को ऑन ऑफ करने जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Advertisement

5 इंच के एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी मेमोरी माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक की जा सकती है. यह फोन दो सिम सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ड कंपनी के कस्टम यूआई पर चलता है. इसमें 2,500mAh की बैट्री लगी है और यह गोल्डेन व रोज गोल्ड जैसे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा.

इस हाई एंड फोन F1 Plus में 5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन लगी है और इसमें 4GB रैम दिया गया है. गौरतलब है कि फोन लॉन्च के साथ ही कंपनी ने भारत में 35,000 ऑफलाइन आउटलेट्स और 180 से ज्यादा सर्विस सेंटर भी शुरू करने का ऐलान किया है. इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए 30 दिन की रिप्लेसमेंट और दो साल की वॉरंटी सर्विस दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement