Oppo K3 भारत में लॉन्च, यहां देखें फुल स्पेसिफिकेशन्स

Oppo K3 Launched - भारत में ये स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है. इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिट स्कैनर, डुअल रियर कैमरा और पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Advertisement
Oppo K3 Oppo K3

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

Oppo K3 भारत में लॉन्च हो चुका है. ये मिड रेंज स्मार्टफोन कहा जा सकता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की खासियत के तौर पर इसमें दिया गया अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर को बताया है. इसके साथ ही इसमे पॉप अप सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.

Oppo K3 के दो वेरिएंट हैं. इसकी कीमत 16,699 रुपये है. दूसरे वर्जन की कीमत 19,990 रुपये है. कुछ समय के लिए इसकी शुरुआती कीमत 14,990 रुपये होगी.

Advertisement

इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरे दिए गए हैं और ये Android 9 Pie बेस्ड कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस Color OS पर चलता है.

Oppo K3 में VOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है जो कंपनी की अपनी टेक्नॉलजी है. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. डिजाइन औ बिल्ड क्वॉलिटी की बात करें इस फोन के साथ भी कंपनी स्मार्टफोन ट्रेंड को फॉलो करते हुए Oppo k3 को डिजाइन किया है.

हाल ही में Oppo ने Reno लॉन्च किया था जो कंपनी के तरफ से फ्लैगशिप प्रॉडक्ट था. Oppo K3 मिड सेग्मेंट का स्मार्टफोन है रेडमी सीरीज के मिड रेंज्ड स्मार्टफोन और वीवो को टक्कर देगा.

Oppo K3  स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले – 6.5 इंच फुल एचडी प्लस, AMOLED पैनल. 85.5% स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो. कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है.

Advertisement

प्रॉसेसर – Qualcomm Snapdragon 710 (10 nm) ऑक्टाकोर

रियर कैमरा – डुअल रियर कैमरा सेटअप ( 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल) फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, एचडीआ पैनो फीचर्स

फ्रंट कैमरा – 16 मेगापिक्सल पॉप अप (मोटराइज्ड) सेल्फी कैमरा. फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर. 

बैटरी – 3765 mAh – 20W फास्ट चार्ज का सपोर्ट (VOOC 3.0)

सॉफ्टवेयर – Android 9 Pie बेस्ड Color OS 6

कनेक्टिविटी – USB Type C ,  अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, यूएसबी ओटीजी सपोर्ट, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, वाईफाई, जीपीएस

मेमरी वेरिएंट - 6GB रैम के साथ 128GB मेमोरी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement