Oppo F9, F9 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इससे 120fps से स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.

Advertisement
Oppo F9 Pro Oppo F9 Pro

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर ओपो ने भारत में दो नए स्मार्टफोन्स – Oppo F9 Pro और Oppo F9 लॉन्च किए हैं. हाल ही में इसे वियतनाम में लॉन्च किया गया था और इसे आज मुंबई में लॉन्च किया गया है. आम तौर पर ओपो के स्मार्टफोन्स का हाईलाईट सेल्फी कैमरा होता है और इस इस बार भी ऐसा ही है.

इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले नॉच है जो iPhone X या फिर किसी दूसरे स्मार्टफोन में दिए जाने वाले डिस्प्ले नॉच से अलग लगता है. यह V शेप का है.

Advertisement
कीमत

Oppo F9 की कीमत 19,990 रुपये से शुरू है, जबकि Oppo F9 Pro की कीमत 23,990 रुपये है. दोनों ही स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 64GB है. कलर वेरिएंट की बात करें तो ये पर्पल, सनलाइज रेड और ट्वाइलाइट ब्लू में उपलब्ध होगा. Oppo F9 Pro बिक्री फ्लिपकार्ट, ऐमेज़ॉन और पेटीएम पर होगी. हालांकि 31 अगस्त से यह चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी मिलेगा.

Oppo F9 Pro में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और यह ऑक्टाकोर MediaTek Helio P60 प्रोसेसर पर चलता है. इसके दो वेरिएंट हैं जिनमें से एक में 4GB रैम है जबकि दूसरे में 6GB रैम है. डिस्प्ले का ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. इस स्मार्टफोन में Android 8.1 Oreo बेस्ड सॉफ्टवेयर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का जिसका अपर्चर f/1.8 है जबकि दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.4 है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 64GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE सहित वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी का ऑप्शन दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,500mAh की है और VOOC फास्ट चार्जिंग दी गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement