4 मई को लॉन्च होगा Oppo F3, बाहुबली के साथ की गई है पार्टनर्शिप

ओप्पो ने दावा किया है कि Oppo F3 में बेहतर यूजर एक्सपीरिएंस के लिए हाई एंड परफॉर्मेंस हार्डवेयर के साथ ऑप्टिमाइज्ड सॉफ्टवेयर दिया जाएगा.

Advertisement
Oppo F3 Oppo F3

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

Oppo भारत में 4 मई को दो सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन F3 लॉन्च करने की तैयारी में है. इस कंपनी ने इस लॉन्च के लिए बाहुबली के साथ पार्टनर्शिप किया है. इस स्मार्टफोन के फ्रंट में दो लेंस होंगे- पहला वाइड एंगल लेंस होगा जो ग्रुप सेल्फी के लिए होगा जबकि दूसरा व्यक्तिगत इंडिविजुअल सेल्फी के लिए है.

ओप्पो ने दावा किया है कि Oppo F3 में बेहतर यूजर एक्सपीरिएंस के लिए हाई एंड परफॉर्मेंस हार्डवेयर के साथ ऑप्टिमाइज्ड सॉफ्टवेयर दिया जाएगा.

Advertisement

Oppo के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट स्काई ली ने कहा है, ‘यंगर जेनेरेशन अपनी लाइफ को एक दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं औस सोशलाइज हो रहा हैं. सेल्फी और ग्रुप सेल्फी इस बात को ही दर्शाते हैं. F3 हमारी तरफ से नया सेल्फी एक्सपर्ट है जो सेल्फी और ग्रुप सेल्फी को ज्यादा नेचुरल, खूबसूरत और आसानी से कैप्चर होने लायक बनाएगा’

गौरतलब है कि Oppo F3 Plus पहले ही लॉन्च हुआ है जिसमें भी 16+8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी स्क्रीन 6 इंच की है और इसकी कीमत 30,990 रुपये है.

Oppo F3 में भी 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल डुअल सेल्फी कैमरा होने की संभावना है. इसके अलावा रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल हो सकता है. जाहिर है यह हाई एंड स्मार्टफोन है तो इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है. इसकी बैट्री 3,200mAh की होने की खबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement