Oppo A5s के इस वेरिएंट की कीमत घटी, अब 11,990 रुपये में खरीदें

Oppo A5s की कीमत में भारत में कटौती की गई है. ये कटौती स्मार्टफोन के 4GB रैम वेरिएंट में की गई है.

Advertisement
Oppo A5s Oppo A5s

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

Oppo A5s की कीमत में भारत में कटौती की गई है. इस स्मार्टफोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब घटकर 11,990 रुपये हो गई है. Oppo A5s को भारत में अप्रैल के महीने में लॉन्च किया गया था और 4GB रैम ऑप्शन की बिक्री पिछले महीने ही की गई थी. यानी 4GB रैम वेरिएंट को उपलब्ध कराए जाने के एक महीने बाद ही इसकी कीमत में कटौती की गई है. Oppo A5s के दो और वेरिएंट्स भी मिलते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है.

Advertisement

Oppo A5s को नई कीमत यानी 11,990 रुपये में ऐमेजॉन इंडिया, पेटीएम मॉल और फ्लिपकार्ट पर देखा जा सकता है. साथ ही नई कीमत का लाभ ऑफलाइन स्टोर्स पर भी मिलेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें Oppo A5s 4GB रैम ऑप्शन को 12,990 रुपये में लॉन्च किया गया था.

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर 2GB रैम + 32GB स्टोरेज ऑप्शन को 8,990 रुपये में और 3GB रैम + 32GB स्टोरेज ऑप्शन को 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम मॉल तीनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर इस स्मार्टफोन के साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. इन ऑफर्स में बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI भी शामिल है.

Oppo A5s के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Oppo A5s एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.2 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 6.2-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) इन-डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB तक रैम के साथ MediaTek Helio P35 (MT6765) प्रोसेसर मौजूद है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां रियर में 13MP और 2MP के दो कैमरे दिए गए हैं. वहीं सेल्फी के लिए यहां 8MP का कैमरा मिलता है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 4,230mAh की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement