Oppo A31 (2020) को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया था और भारत में इसे कई ऑनलाइन साइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. फिलहाल केवल 4GB रैम मॉडल को ही बिक्री की जा रही है, वहीं इसके 6GB रैम वेरिएंट की बिक्री मार्च के दूसरे हफ्ते में शुरू होगी. Oppo A31 (2020) को फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन और टाटा क्लिक के जरिए खरीदा जा सकता है. ये फोन यहां मिस्ट्री ब्लैक और फैंटेसी वाइट कलर में लिस्टेड है.
Oppo A31 (2020) के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 11,490 रुपये रखी गई है. लॉन्च के वक्त कंपनी ने जानकारी दी थी कि इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही चैनल्स के जरिए खरीदा जा सकेगा. इस स्मार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था और अब इसे भारतीय बाजार में भी उतार दिया गया है. इसके 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें: Jio-Airtel-Vodafone: ये हैं 2GB डेली डेटा वाले बेस्ट प्लान्स
ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन के साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो EMI ऑप्शन यूज करने पर ICICI बैंक और येस बैंक ग्राहकों को 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. साथ ही जियो यूजर्स को 7,050 रुपये की वैल्यू के बेनिफिट्स भी मिलेंगे. ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है.
Oppo A31 (2020) के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6.1.2 पर चलता है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 12MP का है. वहीं यहां 2MP का डेप्थ कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है. इसका सेल्फी कैमरा 8MP का है. इसकी बैटरी 4,230mAh की है. फिंगरप्रिंट सेंसर को यहां रियर में जगह दी गई है.
aajtak.in