OnePlus का सस्ता स्मार्टफोन Nord CE 2 भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

OnePlus Nord CE 2 कंपनी का अफोर्डेबल स्मार्टफोन है. इसे जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसके लॉन्च डेट को ऑफिशियली कन्फर्म कर दिया है.

Advertisement
OnePlus Nord CE OnePlus Nord CE

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • Nord CE 2 कंपनी का अफोर्डेबल फोन
  • रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप

OnePlus Nord CE 2 भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है. इसको लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है. OnePlus का ये अपकमिंग अफोर्डेबल स्मार्टफोन 17 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा. माना जा रहा है इसे Amazon India की वेबसाइट से ही बेचा जाएगा. 

OnePlus ने लॉन्च से पहले OnePlus Nord CE 2 के डिजाइन को टीज भी किया है. टीजर पोस्टर के अनुसार OnePlus Nord CE 2 में होल-पंच डिस्प्ले दिया जाएगा. स्क्रीन के टॉप लेफ्ट पर छोटा सा कटआउट भी दिया गया है. 

Advertisement

Nord 2 CE में एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल भी दिया गया है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. कैमरा सेंसर का लेआउट OnePlus Nord 2 से काफी मिलता-जुलता है. OnePlus के इस अपकमिंग Nord डिवाइस की कीमत भारत में 25,000 रुपये के अंदर हो सकती है. 

ये भी पढ़ें:-Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22 Plus लॉन्च, मिलेगा 50MP+12MP+10MP का कैमरा, जानिए पूरी डिटेल

OnePlus Nord CE 2 की भारत में कीमत और उपलब्धता के बारे में 17 फरवरी को ही अनाउंस किया जाएगा. Nord CE 2 की दूसरी डिटेल्स पहले भी लीक हुई है. रिपोर्ट के अनुसार OnePlus का ये आने वाला स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ आ सकता है.

इस स्मार्टफोन में 6.4-इंच की 90Hz AMOLED स्क्रीन Full HD+ रेज्योलूशन के साथ दी जा सकती है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है. 

Advertisement

OnePlus Nord CE 2 के बैक पर 64-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है. फोन Android 12 बेस्ड Oxygen OS 12 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आ सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement