भारत में जल्द लॉन्च होगा OnePlus 6T का ये खास वेरिएंट

इसके फेस अनलॉक फीचर की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये फोन को 0.4 में ही अनलॉक कर देगा.

Advertisement
OnePlus 6T Thunder Purple OnePlus 6T Thunder Purple

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T की बिक्री भारत में शुरू है. पिछले महीने इसे लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 37,990 रुपये है. फिलहाल, ये स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक वेरिएंट में उपलब्ध है.

कंपनी ने हाल ही में चीन में इस स्मार्टफोन का खास कलर वेरिएंट ठंडर पर्पल लॉन्च किया है. यह नया कलर वेरिएंट ग्लोबल मार्केट में जल्द ही लॉन्च होगा और इसमें भारत भी शामिल है. अगल आप OnePlus 6T खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस वेरिएंट का इंतजार कर सकते हैं.

Advertisement

वन प्लस ने इस वेरिएंट के बारे में अपने ग्लोबल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है. हालांकि यह कब लॉन्च होगा इसके बारे में नहीं बताया गया है,  लेकिन इसे जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है. मुमकिन है कंपनी इसी महीने इसे भारत में भी लॉन्च करेगी, क्योंकि वन प्लस के लिए भारतीय मार्केट अहम रहा है.

चीन में ठंडर पर्पल वर्जन का सिर्फ 8GB रैम 128GB मेमोरी वर्जन लॉन्च हुआ है और भारत में भी यही वेरिएंट लॉन्च होने की उम्मीद है.

OnePlus 6T के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला OnePlus 6T एंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड OxygenOS पर चलता है. इसमें 19.5:9 रेश्यो के साथ 6.41-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल ) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 लगाया गया है. इसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच और थ्री-इन-वन एंबियंट लाइट सेंसर भी मौजूद है. OnePlus 6T में 6GB या 8GB LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है. ये 60fps तक 4K वीडियोज शूट कर सकता है. यहां बैक कैमरे के साथ डुअल-LED फ्लैश भी मौजूद है. साथ ही यहां OIS और EIS भी मौजूद है. दूसरी तरफ फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसका अपर्चर f/2.0 है. फ्रंट कैमरे में भी EIS का सपोर्ट दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement