मोबाइल निर्माता कंपनी OnePlus ने कुछ वक्त घोषणा करके ये जानकारी दी है कि वो पैरिश के फैशन ब्रांड Colette के साथ मिलकर कुछ नया करने जा रही है. इसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर के जरिए दी है. इसे हम इस तरह भी ले सकते हैं कि आने वाले दिनों में OnePlus इस फैशन ब्रांड के साथ टाइअप की तैयारी में है.
ये कोई मामूली जैकेट नहीं है, इसे Google-Levi’s ने मिलकर बनाया है
कंपनी ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है कि OnePlus और Colette की साथ आने वाली है और 15 मार्च को कंपनी की तरफ से किसी बड़ी घोषणा की उम्मीद है. हो सकता है कंपनी Colette के साथ मिलकर स्मार्टफोन एसेसिरीज या कोई बैग या खुद के कपड़ों की नई रेंज बाजार में ला सकता है.
दोनों यूथ बेस्ड ब्रांड है तो संभावना है कि युवाओं के लिए कुछ देखने को मिल सकता है. लेकिन इस बात पर भी गौर करना जरुरी है कि Colette सिर्फ कपड़े नहीं बल्कि बहुत सारे और भी प्रोडक्ट्स बनाती है.
साकेत सिंह बघेल