OnePlus ने चार स्मार्टफोन के लिए रिलीज किया अपडेट, दो साल पुराने फोन्स को मिलेगा Android 12

Android 12 Update: वनप्लस ने दो साल पुरानी वनप्लस 8 सीरीज समेत चार स्मार्टफोन के लिए Android 12 पर बेस्ड Oxygen OS 12 का अपडेट रिलीज किया है. इस अपडेट के बाद यूजर्स को Android 12 के कई सारे फीचर्स मिलेंगे. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
OnePlus 8 Pro OnePlus 8 Pro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • वनप्लस 8 सीरीज को मिलेगा लेटेस्ट अपडेट
  • OnePlus 9R के लिए रिलीज हुआ Oxygen 12 अपडेट
  • यूजर्स को मिलेंगे कई सारे नए फीचर्स

वनप्लस ने अपनी 8 और 9 सीरीज के कुछ स्मार्टफोन्स के लिए Android 12 पर बेस्ड Oxygen OS 12 का स्टेबल वर्जन रिलीज कर दिया है. ब्रांड ने चार स्मार्टफोन- OnePlus 8, OnePlus 8 Pro, OnePlus 8T और OnePlus 9R के लिए लेटेस्ट अपडेट जारी किया है. नए अपडेट में यूजर्स को एडजस्टेबल डार्क मोड जैसे एंड्रॉयड 12 के कई फीचर्स मिलते हैं.

Advertisement

बता दें कि वनप्लस 8 और 8 प्रो को ब्रांड ने अप्रैल 2020 में लॉन्च किया था और ये उस वक्त एंड्रॉयड 10 के साथ आते थे. वहीं वनप्लस 8T को कंपनी ने उसी साल अक्टूबर यानी अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था, जबकि OnePlus 9R मार्च 2021 में लॉन्च हुआ था. ये दोनों ही डिवाइस Android 11 पर बेस्ड हैं. 

भारतीय यूजर्स के लिए रिलीज हुआ अपडेट

वनप्लस फोर्म की पोस्ट के मुताबिक, ब्रांड के फ्लैगशिप डिवाइस को अब Android 12 पर बेस्ड Oxygen OS 12 का स्टेबल अपडेट मिल रहा है. यह अपडेट भारत और नॉर्थ अमेरिका के यूजर्स के लिए जारी किया गया है. इस अपडेट के साथ ही इन स्मार्टफोन्स को एंड्रॉयड 12 के लेटेस्ट फीचर भी मिलेंगे. 

Oxygen OS 12 अपडेट में मिलेंगे कई फीचर्स

चारों स्मार्टफोन के लिए एक ही सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया गया है, जो एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड है. इस अपडेट में कई नए फीचर्स के साथ पुरानी दिक्कतों को दूर भी किया गया है. यूजर्स को इस अपडेट के बाद डार्क मोड ऑप्टमाइज करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसे तीन लेवल पर एडज्स्ट किया जा सकेगा. इसके अलावा यूजर्स को शेल्फ कार्ड के लिए स्टाइल ऑप्शन भी मिलेगा. इसमें यूजर्स को ईयरफोन कंट्रोल कार्ड मिलेगा, जो वन क्लिक एडज्स्टमेंट के साथ आएगा. 

Advertisement

ऐसे कर सकते हैं चेक

वनप्लस ने लेटेस्ट अपडेट का साइज नहीं बताया है. कंपनी ने सलाह दी है कि यूजर्स अच्छी वाई-फाई स्पीड पर इस अपडेट को डाउनलोड और इंस्टाल करें. इस दौरान फोन चार्ज होना चाहिए या फिर अपडेट के वक्त डिवाइस को चार्ज पर लगा दें. इस अपडेट को फेज मैनर में रोलआउट किया जाएगा और सभी वनप्लस यूजर्स तक पहुंचने में इसे वक्त लगेगा. अपडेट आप तक पहुंचने पर आपको नोटिफिकेशन मिलेगा. वहीं यूजर्स मैन्युअल तरीके से भी अपडेट चेक कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें Settings > System > System updates पर जाना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement