OnePlus 10 Pro से लेकर Nord CE 2 Lite तक कई फोन होने वाले हैं लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट

OnePlus Upcoming Smartphone: वनप्लस इस साल कई स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर सकता है. कंपनी जल्द ही भारत में OnePlus 10 Pro लॉन्च करने वाली है, जो पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है. कंपनी नॉर्ड सीरीज में भी कई हैंडसेट रिलीज करने वाली है.

Advertisement
OnePlus 10 Pro OnePlus 10 Pro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST
  • वनप्लस लॉन्च करेगी कई दमदार स्मार्टफोन
  • इस महीने लॉन्च हो सकता है OnePlus 10 Pro
  • लॉन्च डेट नहीं है कन्फर्म, टीज हुआ है फोन

वनप्लस में हाल में ही OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन को भारत में टीज किया है. कंपनी इस फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है. यह ब्रांड का फ्लैगशिप डिवाइस है, जो Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 पर काम करेगा. इसमें 12GB तक RAM मिल सकता है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है.

रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस इस साल कई हैंडसेट लॉन्च करेगा. एक टिप्स्टर की इसकी टाइम लाइन भी शेयर की है, जिसमें प्रमुख प्रोडक्ट्स को शामिल किया गया है. टिप्स्टर योगेश बरार के मुताबिक, कंपनी OnePlus 10 Pro से लेकर OnePlus 10 Ultra तक कई हैंडसेट लॉन्च करने वाली है.

Advertisement

भारतीय बाजार में वनप्लस 10 प्रो जल्द लॉन्च होगा और इस साल का आखिरी फोन वनप्लस 10 अल्ट्रा हो सकता है. आइए जानते हैं कौन-कौन से स्मार्टफोन वनप्लस लॉन्च करने वाला है. 

कब लॉन्च होगा OnePlus 10 Pro? 

वनप्लस अपने फ्लैगशिप डिवाइस को इस साल मार्च के अंत तक लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इस फोन को भारत में टीज करना शुरू कर दिया है, लेकिन इसकी लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है. इसकी कीमत 54,500 रुपये से शुरू हो सकती है, जो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की होगी. बता दें ब्रांड इस डिवाइस को चीन में पहले ही लॉन्च कर चुका है. 

Nord CE 2 Lite 5G भी हो सकता है लॉन्च 

इस स्मार्टफोन को लेकर भी कई तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं. कंपनी इसे अप्रैल में लॉन्च कर सकती है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 20 हजार रुपये के आसपास हो सकती है. हैंडसेट के रेंडर और स्पेसिफिकेशन्स पिछले महीने से ही लीक हो रहे हैं. हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर इसकी कोई जानकारी नहीं दी है. 

Advertisement

Nord 2T

OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन अप्रैल के अंत या फिर मई की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है. इस हैंडसेट की कीमत 30 हजार रुपये से 40 हजार रुपये के बीच हो सकती है. इसकी जानकारी भी टिप्स्टर ने ही जनवरी में शेयर की थी. स्मार्टफोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स दोनों लीक हुए हैं. 

OnePlus 10 Ultra

वनप्लस का यह फोन साल 2022 की तीसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस होगा, जिसकी कीमत 70 हजार रुपये के आसपास होगी. इस साल जनवरी से ही हैंडसेट से जुड़ी जानकारियां आ रही हैं. इसका डिजाइन और रेंडर भी लीक हो चुका है. इसके अलावा यूजर्स को OnePlus 10R और OnePlus Nord 3 भी देखने को मिल सकते हैं. यह दोनों हैंडसेट जुलाई में लॉन्च हो सकते हैं. हालांकि, इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement