सिर्फ अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर मिलेगा OnePlus 3, कीमत होगी 27,999 रुपये

भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स को OnePlsu 3 का बेसब्री से इंतजार है, लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों का खुलासा हो गया है.

Advertisement
OnePlus 3 OnePlus 3

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus मंगलवार को अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. लेकिन लॉन्च से पहले भारत में इसकी कीमत सामने आ गई है. एक अखबार में विज्ञापन दिया गया है जिसमें इसकी कीमत 27,999 रुपये बताई गई है. इस ऐड में यह भी लिखा है कि यह सिर्फ अमेजन इंडिया पर ही मिलेगा.

इस विज्ञापन में कुछ ऑफर्स के बारे में भी लिखा है. इस फोन को खरीदने पर यूजर को एक साल के लिए प्रीमियम म्यूजिक एप सावन प्रो की फ्री सब्सक्रिप्शन दी जाएगी. साथ ही OnePlus Care ऑफर के तहत इस फोन की एक साल की एक्सिडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन भी दी जा रही है. Idea का सिम लगाने पर एक साल के लिए डबल डेटा ऑफर भी मिलेगा.

Advertisement

इस विज्ञापन में इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी लिखा है
इसके मुताबिक इस स्मार्टफोन क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसमें दिया गया फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन को महज 0.2 सेकंड्स में ही अनलॉक कर देगा.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. पिछले वन प्लस स्मार्टफोन की तरह इसे लेने के लिए इन्वाइट की जरूरत नहीं होगी. कंपनी के को फाउंडर के मुताबिक इस बार यह फोन ओपन सेल के जरिए मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement