48MP कैमरे के साथ Nokia X71 लॉन्च, यहां जानें बाकी खूबियां

Nokia X71 एचएमडी ग्लोबल ने होल पंच सेल्फी कैमरे वाले X71 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यहां जानें इस स्मार्टफोन की तमाम खूबियां और कीमत.

Advertisement
Nokia X71 Nokia X71

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

HMD ग्लोबल ने ताइवान में मंगलवार को Nokia 9 PureView के साथ Nokia X71 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है.  X71 कंपनी का पहला होल पंच सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन है. X71 स्मार्टफोन की खास खूबियों की बात करें तो इसमें होल पंच डिजाइन के अलावा, ट्रिपल रियर कैमरा, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 3,500mAh की बैटरी दी गई है.

Advertisement

Nokia X71 की कीमत TWD 11,900 (लगभग 26,600 रुपये) रखी गई है. ताइवान में इसे 30 अप्रैल से उपलब्ध कराया जाएगा. ग्राहकों को ये सिंगल कलर एक्लिप्स ब्लैक में मौजूद होगा.

Nokia X71 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 2.5D डबल-साइडेड ग्लास दिया गया है. डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 19.3:9 रेश्यो के साथ 6.39-इंच फुल-HD+ फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. यहां 6GB रैम के साथ स्नपैड्रैगन 660 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो यहां रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें से प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है (f/1.8 अपर्चर), सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है (f/2.4 अपर्चर) और थर्ड कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, ये वाइड एंगल सेंसर है. फ्रंट में पंच होल डिजाइन के साथ सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसका अपर्चर f/2.0 है. सेल्फी कैमरा होल फोन के टॉप पैनल लेफ्ट साइड पर दिया गया है. वहीं फिंगरप्रिंट सेंसर को कैमरा सेंसेंसर्स के नीचे जगह दी गई है.

Advertisement

Nokia X71 में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 3,500mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS + GLONASS + Beidou, USB टाइप-C, USB OTG और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement