19,999 रुपये में आया 100GB क्लाउड स्टोरेज वाला स्मार्टफोन Nextbit Robin

'दुनिया का पहला' क्लाउड बेस्ड स्मार्टफोन नेक्स्टबिट रॉबिन भारत में लॉन्च हो गया है. इस 100जीबी क्लाउड स्टोरेज वाले फोन की कीमत भी ज्यादा नहीं है.

Advertisement
Nextbit Robin Nextbit Robin

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

दुनिया का पहला क्लाउड बेस्ड स्मार्टफोन नेक्स्टबिट रॉबिन भारत में लॉन्च हो गया है. इसकी कीमत 19,999 रुपये है और यह मंगलवार से फ्लिपकार्ट पर मिलेगा.

गौरतलब है कि नेक्सटबिट अमेरिकी कंपनी है जिसे पूर्व एंड्रॉयड,एप्पल और एचटीसी के कर्मचारियों ने मिलकर शुरू किया था. पहले इसे अप्रैल में लॉन्च होना था लेकिन देश में इसे परमिशन नहीं मिली थी.

इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बिल्ड क्वालिटी और इसमें दिया जाने वाला 100GB का क्लाउड स्पेस है. इस कीमत में यह स्मार्टफोन वैल्यू फॉर मनी कहा जा सकता है, और भारतीय बाजार में यह दूसरे स्मार्टफोन को टक्कर देगा.

Advertisement

कंपनी मोबाइल खरीदने वाले यूजर्स को ऑटोमैटिक अपलोडिंग की सुविधा के साथ 100GB का क्लाउड स्पेस भी देगी, जैसे ही आपका मोबाइल वाईफाई से कनेक्ट होगा आपके मोबाइल का तमाम डेटा आपका प्राइवेट क्लाउड स्पेस में स्टोर हो जाएगा. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और यह देखने में दूसरे स्मार्टफोन से काफी अलग है.

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: क्वालकॉम हेक्साकोर स्नैपड्रैगन 808
  • रैम: 3GB
  • डिस्प्ले: 5.2 इंच फुल एचडी (1920x1080)
  • मेमोरी: 32 GB इंटरनल, 100 GB क्लाउड स्टोरेज
  • कनेक्टिविटी: LTE, 3G, Wi-Fi
  • बैट्री: 2860mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड मार्शमैलो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement