सेल में वापस आया सैमसंग का Galaxy M31s, मिलती है 6,000mAh की बैटरी

Samsung Galaxy M31s एक बार फिर से ऐमेजॉन इंडिया और सैमसंग ऑनलाइन शॉप पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.

Advertisement
Samsung Galaxy M31s Samsung Galaxy M31s

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST
  • Samsung Galaxy M31s को ग्राहक ऐमेजॉन इंडिया से खरीद सकते हैं
  • ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI पर चलता है
  • फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है

Samsung Galaxy M31s एक बार फिर से ऐमेजॉन इंडिया और सैमसंग ऑनलाइन शॉप पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. इस फोन का नया स्टॉक बीते गुरुवार 27 अगस्त से ही लाया गया है. इस फोन को जुलाई में लॉन्च किया गया था और इसकी पहली सेल इस महीने की शुरुआत में ऐमेजॉन प्राइम डे 2020 के दौरान रखी गई थी.

Advertisement

Samsung Galaxy M31s ने सेल पीरियड के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था और ऐमेजॉन ने घोषणा की थी कि Galaxy M31s ऐमेजॉन प्राइम डे 2020 सेल के दौरान सबसे ज्यादा पसंद किए गए प्रोडक्ट में से एक था. हालांकि, फोन सेल के बाद से ही आउट ऑफ स्टॉक चल रहा था. लेकिन अब गुरुवार से इसका नया स्टॉक लाया गया है.

नए Samsung Galaxy M31s को ग्राहक ऐमेजॉन इंडिया से खरीद सकते हैं. साथ ही ये फोन सैमसंग ऑनलाइन शॉप और चुनिंदा पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध है.

इस फोन की कीमत बेस 6GB रैम वेरिएंट के लिए 19,499 रुपये और 8GB वेरिएंट के लिए 21,499 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन- मिराज ब्लैक और मिराज ब्लू में खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy M31s के स्पेसिफिकेशन्स

Advertisement

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI पर चलता है और इसमें 6.5-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. इसके अलावा इसमें 12MP सेकंडरी सेंसर, 5MP डेप्थ सेंसर और 5MP मैक्रो सेंसर मौजूद है. सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलता है.

इसकी बैटरी 6,000mAh की है और इसमें 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement