गूगल ने नया एंड्रॉयड यानी 7.0 Nougat का अपडेट जारी कर दिया है. फिलहाल एंड्रॉयड 7.0 सिर्फ नेक्सस स्मार्टफोन्स में ही मिलेगा. कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर इसकी खूबियां बताई हैं और कहा है कि आने वाले दिनों में यह दूसरे योग्य स्मार्टफोन्स के लिए भी उपलब्ध होगा.
इन स्मार्टफोन्स में मिलना शुरू हुआ Android 7.0
गूगल के मुताबिक ऑवर द एयर (OTA) अपडेट के जरिए नया एंड्रॉयड दिए गए स्मार्टफोन्स में पहुंचेगा. जिन लोगों ने अपने नेक्सस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.0 का बीटा वर्जन डाल रखा है उन्हें भी यह अपडेट मिलेगा.
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार था जब कंपनी ऑफिशियल लॉन्च के पहले ही एंड्रॉयड 7.0 को बीटा टेस्टिंग के लिए जारी कर दिया था. ब्लॉग के मुताबिक एलजी का आने वाला स्मार्टफोन V20 भी नए एंड्रॉयड के साथ आएगा.
कंपनी के मुताबिक नए एंड्रॉयड में 250 नए फीचर्स दिए गए हैं जो इसके फैंस को काफी पसंद आएंगे. साथ ही इसके फीचर्स दुनिया भर के डेवलपर्स के लिए भी खास होगा, ऐसा हम नहीं गूगल ने कहा है.
जानिए नए एंड्रॉयड की कुछ खास बातें
स्प्लिट व्यू स्क्रीन/ मल्टी विंडो
इस वर्जन में यूजर्स स्क्रीन पर एक बार में दो साइड बाइ साइड यूज कर सकते हैं. विंडो को छोटा या बड़ा भी किया जा सकता है और यह लैंडस्केप मोड में भी काम करता है. उदाहरण के तौर पर आप एक स्क्रीन पर व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर खोल कर दोनों में चैटिंग कर सकते हैं.
डायरेक्ट डिस्प्ले
नए एंड्रॉयड में डायरेक्ट डिस्प्ले दिया गया है जिसके तहत यूजर्स नोटिफिकेशन में से ही किसी मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर व्हाट्सएप मैसेज आने पर नोटिफिकेशन से ही जवाब दिया जा सकता है. इसके अलावा यहां से टास्क लिस्ट भी अपडेट की जा सकती है.
नया नोटिफिकेशन पैनल
नोटिफिकेशन्स को पूरी तरह बदल दिया गया है. पहले यह कार्ड की तरह होता था पर अब यह फ्लैट होगा, जैसे एंड्रॉयड वियर में है. यहां क्लिक करके उस नोटिफिकेशन की पूरी डिटेल जान सकते हैं.
नया क्विक सेटिंग्स
क्विक सेटिंग्स को इस बार ऐसा बनाया है जिसमें यूजर्स अपने मुताबिक बदलाव कर सकते हैं. इसमें यूजर्स मनचाही टाइल्स ऐड कर सकते हैं. इस बार क्विक सेटिंग्स के लिए दो पेज दिया गया है जिसमे कई सारे टाइल्स ऐड की जा सकती हैं.
नंबर ब्लॉकिंग
एंड्रॉयड N के डेवलपर प्रिव्यू वर्जन में नंबर ब्लॉकिंग दिया गया है. अब एंड्रॉयड के सेटिंग्स से ही किसी का नंबर ब्लॉक किया जा सकता है. पहले इसके लिए थर्ड पार्टी एप की जरूरत होती थी जो सटीक नहीं होता था. नंबर ब्लॉक करने के बाद उस नंबर से कॉल और मैसेज नहीं आएंगे.
कॉल स्क्रीनिंग
कॉलिंग सेटिंग्स में भी बदलाव देखने को मिलेगा. किसी की कॉल आने पर आप अगर उसे कॉल लॉग में नहीं रखना चाहते हैं तो इसके लिए भी ऑप्शन दिए जाएंगे. इसके अलावा किसी के कॉल के लिए आपको नोटिफिकेशन नहीं चाहिए तो वो भी किया जा सकता है.
डेटा सेविंग मोड
इसमें डेटा सेविंग मोड दिया गया है जिससे आप ज्यादा डेटा खपत करने वाले एप के लिए एप्लाई कर सकते हैं.
मुन्ज़िर अहमद