12 सितंबर को लॉन्च होग iPhone 6SE, साथ ही लॉन्च होंगे नए प्रोडक्ट्स

हाल ही में एप्पल ने iPhone 5SE लॉ़न्च किया है और अब रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अगलाे आईफोन का नाम iPhone 6SE होगा.

Advertisement
मैक रूमर ने जारी की है नए iPhone की कथित लीक इमेज मैक रूमर ने जारी की है नए iPhone की कथित लीक इमेज

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

टेक्नॉलोजी दिग्गज एप्पल सितंबर में iPhone 6SE लॉन्च करेगी. जर्मन वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले iPhone का नाम iPhone 7 नहीं होगा. रिपोर्ट में सप्लाई चेन का जिक्र है जिसके मुताबिक चीन में एप्पल के पैकेज बनाए जा चुके हैं जिसमें iPhone 6SE लिखा हुआ है.

मशहूर टिप्स्टर इवैन ब्लैस ने अगले iPhone की कथित लीक्ड इमेज शेयर की हैं. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि 12 सितंबर को नया iPhone लॉन्च होगा और 16 सितंबर से इसकी बिक्री शुरू होगी. लेकिन अब ताजा लीक के मुताबिक इसका नाम iPhone 7 के बजाए iPhone 6SE होगा.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने 4 इंच का iPhone 5SE लॉन्च किया है. यहां SE का मतलब Special Edition से है.

अब आपको एक दूसरी रिपोर्ट बता दें जिसके मुताबिक लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी तीन नए लॉन्च करेगी. इसके अलावा एक नई एप्पल वॉच और iPad Pro भी लॉन्च किया जा सकता है. जाहिर है अगला आईफोन iOS 10 पर चलेगा जिसका बीटा वर्जन आ चुका है. नए वर्जन के ओएस में वॉटर डैमेज फीचर है जिससे यह साफ है की अगल आईफोन ज्यादा वॉटर प्रूफ होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement