चीनी स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने एक मिड रेंज बजट स्मार्टफोन Moto 1s लॉन्च किया है. मोटोरोला ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर इसका ऐलान किया है. इसे लेनोवो और मोटोरोला के ऑनलाइन शॉप से खरीदा जा सकता है. हालांकि अभी इसकी उपलब्धता सिर्फ चीन में ही होगी, लेकिन मिड रेंज स्मार्टफोन है तो भारतीय बाजार में लॉन्च होने की भी उम्मीद की जा सकती है.
Moto 1s में 5.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है और इसमें 4GB रैम दिया गया है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी 256GB तक बढ़ा सकते हैं. यह स्मार्टफोन Android 8.0 ओरियो पर आधारित ZUI 3.5 पर चलता है.
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का है तो दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. स्टैंडर्ड डुअल कैमरे के फीचर्स इसमें दिए गए हैं जिनमें बैकग्राउंड ब्लर करना शामिल है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है और ग्लास बैक भी दिया गया है. रियर में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है और इसके दो कलर वेरिएंट पेश किए गए हैं.
चीन में इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत CNY 1,499 (लगभग 15,900 रुपये है). कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ और जरूरी सेंसर्स सहित सभी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफओन में नैनो स्पैश प्रूफ कोटिंग भी दी है जिससे हल्की फुल्की बारिश में भीगने पर फोन में पानी नहीं जाता है.
मुन्ज़िर अहमद