अगले साल तक माइक्रोसॉफ्ट लॉन्च करेगा सर्फेस स्मार्टफोन

माइक्रोसॉफ्ट अगले साल तक सर्फेस स्मार्टफोन लॉन्च करेगा, यह खबर लगभग पक्की है. लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 8GB रैम होगा.

Advertisement
Surface Smartphone Concept Surface Smartphone Concept

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

पिछले कुछ महीनों से लगातार माइक्रोसॉफ्ट के नए सर्फेस स्मार्टफोन्स से जुड़ी खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 2017 के शुरुआत में सर्फेस सीरीज का पहला स्मार्टफोन पेश कर सकती है.

माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 10 मोबाइल के ऑफिशियल पेज को अपडेट करके उसमें MSM8998SoC के बारे में जानकारी दर्ज की गई है. आपको बता दें कि यह क्वॉलकॉम का प्रोसेसर जिसकी जानकारी अभी तक क्वॉलकॉम ने पब्लिक नहीं की है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि क्वॉलकॉम का आने वाला प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 830 होगा जिसे MSM8998 के कोडनेम से डेवलप किया जा रहा है.

फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक MSM8998 क्वॉलकॉम का नेक्स्ट जेनेरेशन हाई एंड प्रोसेसर होगा और इसे स्नैड्रैगन 820 के नाम से लाया जाएगा. इस रिपोर्ट में एनालिस्ट के हवाले से खबर दी गई है कि यह प्रोसेसर 8GB रैम सपोर्ट करेगा.

क्या माइक्रोसॉफ्ट 2017 में स्नैपड्रैगन 830 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम वाले स्मार्टफोन लॉन्च करेगा? अगर ऐसा हुआ तो मुमकिन है कि दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन का खेल बिगड़ने वाला है. क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट स्मार्टफोन में नए प्रयोग के लिए जानी जाती है. वो बात अलग है कि इसके ज्यादातर विंडोज स्मार्टफोन पिट गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement