Windows 10 ओएस पर चलने वाला Lumia 650 भारत में लॉन्च

भारत में माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 10 ओएस और डुअल सिम सपोर्ट वाला स्मार्टफोन Lumia 650 लॉन्च किया है.

Advertisement
Lumia 650 Lumia 650

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में Lumia 650 डुअल सिम लॉन्च किया है. हाल ही में इसे भारतीय वेबसाइट पर दर्ज किया गया था और अमेजन पर यह स्मार्टफोन उपलब्ध था. इस फोन की कीमत भारतीय बाजार में 15,299 रुपये रखी गई है.

इस फोन को माइक्रोसॉफ्ट ने फरवरी में लॉन्च किया था. कंपनी ने प्रोफेशनल और पर्सनल यूज के लिए इसे बेहतर स्मार्टफोन बताया है. बताया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को सिर्फ ऑनलाइन ही बेचेगी.

Advertisement

1GB रैम 16GB इंटरनल मेमोरी
Windows 10 ओएस पर चलने वाले इस फोन में 5 इंच के एचडी एमोलेड डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है. इसमें 1.3GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 201 प्रोसेसर और 1GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ा कर 200GB तक की जा सकती है.

f/2.2 के साथ 8MP रियर कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस ड्यूल सिम फोन में 2,000mAh की बैट्री दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटुथ, वाई फाई और 4G LTE जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement