Xiaomi के Mi A3 की लॉन्चिंग आज, जानें खास बातें

शाओमी के Mi A सीरीज के नए स्मार्टफोन Mi A3 की लॉन्चिंग आज. जानें क्या कुछ होगा खास.

Advertisement
Credit- Xiaomi Twitter Handle Credit- Xiaomi Twitter Handle

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

शाओमी की ओर से आज Mi A3 को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि ये लॉन्चिंग स्पेन में की जाएगी. स्पेन में इस स्मार्टफोन को 3pm CEST को लॉन्च किया जाएगा. Mi A3 के अलावा चीनी कंपनी Mi A3 Lite को भी लॉन्च कर सकती है. लीक्स के मुताबिक Mi A3 कंपनी के Mi CC9e स्मार्टफोन्स पर बेस्ड होगा, जिसे इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था. ये एक कैमरा फोकस्ड स्मार्टफोन है.

Advertisement

शाओमी स्पेन वेबसाइट के मुताबिक Mi A3 को 3pm CEST (6:30pm IST) बजे लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल ये साफ नहीं है कि कंपनी इसके लिए लॉन्च इवेंट रखेगी, या लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए फोन को पेश किया जाएगा. बहरहाल आप चाहें तो शाओमी के ट्विटर अकाउंट्स को चेक कर सकते हैं.

कीमत की बात करें तो Mi A3 की कीमत के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन जैसा कि उम्मीद की जा रही है कि ये स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए Mi CC9e पर बेस्ड होगा, ऐसे में चीनी कीमत के लिहाज से इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत बेस वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के लिए CNY 1,299 (लगभग 13,000 रुपये) तक रखी जा सकती है. चीन में यही कीमत रखी गई थी. वहीं चीन में टॉप मॉडल 6GB + 128GB की कीमत CNY 1,599 (लगभग 16,000 रुपये) रखी गई है.

Advertisement

भारत में Mi A सीरीज काफी पॉपुलर है. भारत में इसकी पॉपुलैरिटी बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन के तौर पर है. साथ ही शाओमी की ओर से भारत में ये एकमात्र सीरीज है, जिसमें स्टॉक एंड्रॉयड दिया जाता है. अब तक भारत में Mi A सीरीज के तहत Mi A1 और Mi A2 को लॉन्च किया जा चुका है और अब बेसब्री से Mi A3 का इंतजार किया जा रहा है. जाहिर तौर पर कंपनी इसे ग्लोबल डेब्यू के बाद भारत में उतारेगी ही. लीक्स की माने तो इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement