MWC16 : MediaTek ने पेश किया पावरफुल चिपसेट Helio P20

चिपसेट फर्म मीडियाटेक ने Helio 10 प्रोसेसर का अगला वर्जन Helio 20 पेश किया है. जानिए इस SoC में दूसरे के मुकाबले क्या है खास...

Advertisement
कम पावर की खपत करेगा Helio P20 कम पावर की खपत करेगा Helio P20

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

मोबाइल प्रोसेसर मेकर MediaTek ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान P सीरीज का नया प्रोसेसर Helio P20 पेश किया जो इस साल के मिड से स्मार्टफोन में मिलना शुरू होगा.

Helio P20 में पावर इफिशिएंसी में काफी इंप्रूवमेंट किया है. कंपनी का दावा है कि यह Helio P10 चिपसेट के मुकाबले 25 फीसदी कम पावर की खपत करेगा. इसमें ऑक्टाकोर ARM Cortex A53 सेटअप दिया गया है जो 2.3GHz की मैक्सिमम स्पीड देगा. यह कंपनी का पहला चिपसेट है जो सैमसंग के LPDDR4X रैम को सपोर्ट करेगा. कंपनी के मुताबिक यह LPDDR3 के मुकाबले 70 फीसदी ज्यादा बैंडविथ और 50 फीसदी पावर सेविंग करेगा.

Advertisement

इस प्रोसेसर में ड्यूल सिम स्टैंडबाइ सपोर्ट दिया गया है साथ ही इसमें एक ऐसा फीचर भी होगा जिससे LTE के जरिए HD वीडियो भेजा जा सकता है. इसके अलावा इसमें 300Mbps डाउनलोडिंग और 50Mbps अपलोडिंग स्पीड मिलेगी.

इस प्रोसेसर में कई फीचर्स हैं जो क्वालकॉम के नए प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 को टक्कर दे सकते हैं. यह प्रोसेसर स्मार्टफोन में कितना कामयाब होता है यह तो आने वाला समय बताएगा. कई बार ज्यादा फीचर्स वाले प्रोसेसर मोबाइल ओवर हीट की वजह भी बनते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement