LG ने बुधवार को अपने एक्सप्लोरर प्रोजेक्ट के लॉन्च की घोषणा कर दी है. इस प्रोजेक्ट के तहत कुछ खास तरह के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे. इस नए लाइनअप का पहला स्मार्टफोन 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी ने एक टीजर वीडियो जारी कर दी है.
जारी किए गए टीजर वीडियो में रोटेटिंग डुअल स्क्रीन के साथ एक हैंडसेट दिखाई दे रहा है. ऐसे में इस फोन को पिछले कुछ दिनों से चर्चित 'Wing' फोन माना जा रहा है. इसे लेकर चर्चा थी कि इसे इस साल की दूसरी छमाही में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा. LG ने कहा है कि इस नए प्रोजेक्ट का उद्देश्य मौजूदा यूजर एक्सपीरियंस को विस्तार देना है और इसका फोकस केवल नई यूजेबिलिटी पर ही रहेगा.
LG द्वारा कंपनी के ग्लोबल यूट्यूब चैनल पर 30-सेकेंड का वीडियो रिलीज किया गया है. यहां ये दिखाया गया है कि एक डुअल-स्क्रीन फोन क्लॉकवाइज रोटेट होकर एक T-शेप डिजाइन फॉर्म कर रहा है. इस यूनिक फॉर्म फैक्टर को पिछले हफ्ते एक लीक्ड वीडियो में भी देखा गया था. साथ ही इसकी चर्चा LG Wing के नाम से मई से ही हो रही है.
फिलहाल LG की ओर से इस नए मॉडल के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, कंपनी ने ये बताया है कि इसके लिए वर्चुअल लॉन्च इवेंट रखा जाएगा, जिसका आयोजन 14 सितंबर को LG मोबाइल ग्लोबल फेसबुक और यू-ट्यूब चैनल पर किया जाएगा. इसकी शुरुआत 10AM ET (7:30pm IST) से होगी.
LG ने एक प्रेस रिलीज जारी कर ये जानकारी दी है कि नया स्मार्टफोन कंपनी के एक्सप्लोरर प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा. कंपनी इस नए फॉर्म फैक्टर के लिए फीचर डेवलप करने के लिए Qualcomm, Rave, Ficto, Tubi और Naver जैसे पार्टनर्स के साथ काम कर रही है.
aajtak.in