LG ने 20,500 रुपये में लॉन्च किया Stylus 2 स्मार्टफोन

स्मार्टफोन या टैब में स्टाइलस यूज करने वालों के लिए खुशखबरी है. एलजी अपना Stylus 2 स्मार्टफोन भारत लाया है इसकी जानकारी यहां की वेबसाइट पर दर्ज की गई है.

Advertisement
LG Stylus 2 LG Stylus 2

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

एलीजी ने भारत में 20,500 रुपये में Stylus 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर इसकी डिटेल दर्ज की गई है. उम्मीद है इसकी बिक्री भी जल्द शुरू होगी.

गौरतलब है कि पिछले साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से पहले कंपनी ने LG Stylus 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. इस मोबाइल को सैमंसग गैलेक्सी नोट सीरीज के तर्ज पर डेवलप किया गया है.

Advertisement

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक इसके खास फीचर्स में 4G LTE के साथ दिया गया VoLTE और VoWIFI सपोर्ट है. इसके अलावा इसमें पेन पॉप और स्क्रीन ऑफ मेमो मोड के साथ स्टाइलस पेन भी दिया गया है.

5.7 इंच के एचडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 2GB रैम 1.2GHz क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर CMOS सेंसर कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो बेस्ड LG UI 5.0 पर चलता है. इसकी बैट्री 3,000mAh की है जिसे निकाला जा सकता है.

इस डुअल सिम स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए दूसरे फोन की तरह स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें वाईफाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी, 4G, 3G और 2G शामिल हैं. बाजार में यह दो कलर ऑप्शन टाइटेनियम और ब्राउन में उपलब्ध हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement