एक बार फुल चार्ज होने पर ये फोन देता है 50 दिनों का बैकअप, कीमत 1,490 रुपये

Jivi ने शुक्रवार को एक नया फीचर फोन Sumo T3000 लॉन्च किया, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर 50 दिनों का बैक अप देता है.

Advertisement
Sumo T3000 Sumo T3000

साकेत सिंह बघेल / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Jivi ने शुक्रवार को एक नया फीचर फोन Sumo T3000 लॉन्च किया, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर 50 दिनों का बैक अप देता है.

Jivi मोबाइल्स के सीईओ पंकज आनंद ने एक बयान में कहा, 'फीचर फोन Sumo T3000 में एक पॉवरफुल बैट्री लगी है, जो लोगों को अपना फोन बार-बार चार्ज करने की बिना किसी चिंता के काम करने में मदद करेगा.'

Advertisement

फोन की कीमत 1,490 रुपये है, जिसमें 2.8 इंच का डिस्प्ले लगा है. इसमें एक फीचर कैमरा भी है जो फ्लैश से लैस है. यह ऑटो कॉल रिकॉर्ड, मोबाइल ट्रैकर, टच लाइट, GPRS और भी ढेर सारी फीचर्स से लैस है.

आनंद ने कहा, 'लोगों की जरूरतें पूरी करने के लिए हम हमारे नए फोन को पेश करके बेहद खुश हैं, जिन्होंने निरंतर हमें सहयोग किया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement