JioPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब मिलेगा ढेरों वीडियो कंटेंट का फायदा

JioPhone रिलायंस जियो ने अपने जियोफोन यूजर्स के लिए जी5 के साथ साझेदारी की घोषणा की है. इसके तहत जियोफोन यूजर्स को जी5 के कंटेंट का ऐक्सेस मिलेगा.  

Advertisement
JioPhone JioPhone

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

पॉपुलर वीडियो-ऑन-डिमांड प्लेटफॉर्म ZEE5 ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत ZEE5 के कंटेंट जियो के KaiOS इनेबल्ड JioPhone पर उपलब्ध होंगे. इस साझेदारी के बाद से ZEE5 के कंटेंट जो अब तक केवल एंड्रॉयड या iOS के लिए उपलब्ध थे, उसका फायदा अब फीचर फोन यूजर्स भी ले पाएंगे. ध्यान देने वाली बात यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जियोफोन के काफी यूजर्स हैं, जिन्हें 4G डेटा का ऐक्सेस मिलता है. ऐसे में ZEE5 को ज्यादा व्यू मिलने की पूरी संभावना है.

Advertisement

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, KaiOS बेस्ड प्लेटफॉर्म पर कंटेंट उपलब्ध कराए जाने से ZEE5 को 4 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स तक पहुंच मिलेगी, जो जियोफोन ऑफर्स के साथ इंटरटेनमेंट के लिए ज्यादा ऑप्शन तलाश रहे हैं. ZEE5 इंडिया के सीईओ तरुण कात्याल ने इस नई साझेदारी के बारे में कहा, 'हम ZEE5 के जरिए महानगरों, अर्ध-शहरी और ग्रामीण बाजारों के बीच डिजिटल इंटरटेनमेंट की खाई को पाटना है और इसमें हमारा मानना है कि Jio हमारा परफेक्ट पार्टनर है.'

इन दोनों कंपनियों की साझेदारी से जियोफोन यूजर्स को भारी मात्रा में VOD कंटेंट का ऐक्सेस मिलेगा. इसमें ZEE5 के ओरिजनल सीरीज के अलावा ढेरों टीवी चैनल्स, म्यूजिक, टीवी शोज और न्यूज कंटेंट का भी ऐक्सेस मिलेगा. जियोफोन यूजर्स को हिंदी, भोजपुरी, मराठी, बंगाली, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं के विकल्प के साथ मूवी देखने का लाभ मिलेगा.

Advertisement

गौर करने वाली बात यह है कि आजकल तमाम OTT प्लेटफॉर्म्स अपने विस्तार पर ध्यान दे रहे हैं. कुछ दिन पहले ही ZEE5 ने वोडाफोन आइडिया के साथ भी साझेदारी की घोषणा की थी. जहां वोडाफोन यूजर्स वोडाफोन यूजर्स वोडाफोन प्ले ऐप के जरिए ZEE5 के कंटेंट को ऐक्सेस कर सकते हैं और आइडिया सब्सक्राइबर्स को इसका ऐक्सेस आइडिया मूवीज एंड टीवी ऐप के जरिए मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement