Jio इफेक्ट: Aircel ने लॉन्च किए ये दमदार प्लान्स

रिलायंस जियो से मुकाबले के बीच मंगलवार को एयरसेल ने कोलकाता सर्किल के लिए अपने नए प्लान्स उतारे हैं. इसमें 93, 175 और 349 रुपये के टैरिफ प्लान्स शामिल हैं. ग्राहकों को इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS का ऑफर दिया जा रहा है.

Advertisement
Aircel दे रहा है ये ऑफर Aircel दे रहा है ये ऑफर

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

रिलायंस जियो से मुकाबले के बीच मंगलवार को एयरसेल ने कोलकाता सर्किल के लिए अपने नए प्लान्स उतारे हैं. इसमें 93, 175 और 349 रुपये के टैरिफ प्लान्स शामिल हैं. ग्राहकों को इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS का ऑफर दिया जा रहा है.

सबसे पहले 93 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें नए ग्राहकों को पूरे एक साल के लिए 20 पैसे प्रति मिनट की दर से लोकल और STD कॉल का ऑफर मिलेगा. इसके साथ ही ग्राहकों को हर महीने 250MB डेटा और 50 SMS भी मिलेंगे. 93 रुपये के रिचार्ज में ग्राहक 70 रुपये के टाकटाइम का भी फायदा उठा पाएंगे.

Advertisement

इसी तरह 175 वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग के साथ रोज 1GB 2G/3G डेटा मिलेगा. इसमें 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100 SMS भी मिलेंगे. इसके अलावा 349 रुपये के प्लान की बात करें तो इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 1GB डेटा के साथ 100SMS फ्री मिलेंगे. ये सभी प्लान्स नए ग्राहकों के लिए हैं.

इससे पहले Aircel ने दिल्ली के ग्राहकों के लिए तीन नए प्लान्स की शुरुआत की है. ये प्लान्स 104 रुपये, 88 रुपये और 199 रुपये वाले हैं. 104 रुपये वाला प्लान वॉयस कटर प्लान है, जबकि 88 रुपये और 199 रुपये वाले प्लान में वॉयस और डेटा दोनों का फायदा मिलेगा.

104 रुपये वाले प्लान में एयरसेल टू एयरसेल कॉल 20 पैसे प्रति मिनट की दर से दिया जाएगा और इसकी वैलिडिटी एक साल की होगी. इसके अलावा 88 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें लोकल और STD में वॉयस कॉल और 1GB डेटा दिया जाएगा. इसकी वैलिडिटी 7 दिनों की होगी. वहीं 199 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 1GB डेटा 28 दिनों के लिए मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement