6,000 रुपये से भी कम में नया स्मार्टफोन लॉन्च, JioPhone Next से है मुकाबला, फीचर्स कर देंगे हैरान

Itel A27 को भारत में लॉन्च कर दिया है. सबसे खास बात इसकी कीमत है. Itel A27 को भारत में केवल 5,999 रुपये में उतारा गया है. इसका मुकाबला JioPhone Next से होगा.

Advertisement
Itel A27 Itel A27

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST
  • Itel A27 में Android Go Edition
  • Itel A27 में 5.45-इंच की स्क्रीन

Itel A27 स्मार्टफोन को Android Go Edition के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Itel A27 कंपनी का लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. इसमें डुअल सिम कार्ड का भी सपोर्ट दिया गया है. ये फोन 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. 

Itel A27 की कीमत और उपलब्धता

Itel A27 की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन को Crystal Blue, Deep Grey और Silver Purple कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन को देशभर के रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. 

Advertisement

Itel A27 के स्पेसिफिकेशन्स

Itel A27 को केवल एक ही वैरिएंट में उतारा गया है. इसमें 2GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. Itel A27 में 5.45-इंच की FW+ IPS स्क्रीन दी गई है. इसमें क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि, कंपनी ने प्रोसेसर का नाम नहीं बताया है. 

इस स्मार्टफोन में 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है लेकिन, इसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में 5MP AI रियर कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 2MP का कैमरा दिया गया है. 

Itel A27 में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है. आपको बता दें कि JioPhone Next को पिछले साल लॉन्च किया गया था. JioPhone Next की अपफ्रंट कीमत 6,499 रुपये है. 
 

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement