iPhone X या iPhone XR – आपको कौन सा स्मार्टफोन खरीदना चाहिए

Apple ने अपनी दसवीं सालगिरह पर iPhone X लॉन्च किया था जो कंपनी का फ्लैगशिप था. इस बार कंपनी ने iPhone X सिरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन iPhone XR लॉन्च किया है. चूंकि iPhone X पुराना हो चुका है, इसलिए इसके बेस वेरिएंट की कीमत iPhone XR से कुछ हजार रुपये ही ज्यादा है. ऐसे में कुछ यूजर्स इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि इन दोनों में से बेटर डील क्या है.

Advertisement
iPhone X - iPhone XR iPhone X - iPhone XR

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

iPhone X और iPhone XR की कीमत में ज्यादा फर्क नहीं है. ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑफर्स को लगा लें तो इन दोनों की कीमत में 4 से 5 हजार रुपये का फर्क है. हम यहां दोनों स्मार्टफोन्स के बेस वेरिएंट्स की बात कर रहे हैं. बेस वेरिएंट में 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. अगर आप इन दोनों स्मार्टफोन्स में कन्फ्यूज हैं तो आप इसे पूरा पढ़ें.

Advertisement

iPhone XR नया स्मार्टफोन है और इसे iPhone XS और iPhone XS Max के साथ लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन में A12 Bionic चिपसेट दिया गया है कंपनी का फ्लैगशिप प्रॉसेसर है. यानी परफॉर्मेंस के मामले में iPhone XR ज्यादा बेहतर है. मैंने इन दोनों स्मार्टफोन्स को काफी समय तक यूज किया है और निश्चित तौर पर iPhone XR की स्पीड ज्यादा है.

लेकिन एक आम यूजर के लिए, आम यूजर से हमारा मतलब ये है कि वो स्मार्टफोन का हेवी यूज नहीं करते हैं और हर समय अपने स्मार्टफोन की स्पीड को लेकर क्रिटिकल नहीं होते. इस केस में आप पाएंगे कि iPhone X और iPhone XR के बीच परफॉर्मेंस में भी कोई ज्यादा फर्क नहीं है. क्योंकि जितना डीसेंट परफॉर्मेंस एक आम यूजर चाहता है उस हिसाब से iPhone X शानदार है.

Advertisement

डिजाइन और डिस्प्ले   

iPhone XR का डिजाइन iPhone X जैसा ही है. डिजाइन में कोई बड़े बदलाव नहीं हैं, लेकिन रियर पैनल पर iPhone XR में एक ही कैमरा दिखता है. इसलिए अगर आप डिजाइन के लिए iPhone XR खरीद रहे हैं तो आपको पास iPhone X का ऑप्शन है.

iPhone X और iPhone XR की डिस्प्ले में जो एक बड़ा फर्क है वो ये है कि iPhone X में आपको OLED पैनल मिलता है, जबकि iPhone XR में LCD पैनल का ही यूज किया गया है. आपको बता दें कि iPhone X ऐपल का पहला स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी OLED पैनल दिया था. इसके बाद कंपनी iPhone XS और iPhone XS Max में भी ओलेड पैनल ही यूज किया है. कुल मिला कर ये है कि आपको इसकी डिस्प्ले पसंद नहीं आएगी, जबकि iPhone X की डिस्प्ले शानदार है.

कैमरा

iPhone X में डुअल रियर कैमरा है, जबकि iPhone XR में सिंगल रियर कैमरा है. इस बात पर बहस हो सकती है कि ऐपल ने एक सेंसर से भी इस बार बढ़िया काम किया है. लेकिन मैंने कई तस्वीरें ली हैं और अलग अलग लाइटिंग कंडीशन में और पाया है कि iPhone X से ली गई तस्वीरें iPhone XR से बढ़िया हैं. अब हम यहां स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स पर नहीं जाएंगे, क्योंकि इसके बारे में हमने पहले भी कई बार बताया है.

Advertisement
ये आर्टिकल दोनों स्मार्टफोन के यूसेज के आधार पर है. iPhone X अभी भी एक बेहतरीन स्मार्टफोन है और खास कर अगर आप iPhone XR लेने की सोच रहे हैं तो कुछ हजार रुपये मिल कर iPhone X खरीद लें ये आपके लिए बेटर डील होगी. दोनों ही स्मार्टफोन परफॉर्मेंस के मामले में अव्वल दर्जे के स्मूद हैं. iPhone XR को कंपनी ने कीमत कम रखने के लिए कुछ चीजों के साथ समझौता जरूर किया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement